4,790 रु में खरीद सकते हैं डुअल सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन

|

स्मार्टफोन ब्रांड कार्बन ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Karbonn Frames S9 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को एंट्री लेवल प्राइस कैटेगिरी में पेश किया है। इस फोन के खास फीचर्स की बात करें, तो ये फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आता है, जो इस फोन के बैक पैनल पर दिया है।

इसके अलावा इस फोन में 8 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट और 8 मेगापिक्सल का ही रियर कैमरा दिया है। आइए जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और ऑफर्स के बारे में।

4,790 रु में खरीद सकते हैं डुअल सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन

कार्बन फ्रेम्स S9 की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने इस फोन को भारत में 6790 रुपए में पेश किया है। इस फोन को ब्लैक, शैंपेन और ग्रे कलर वेरिएंट में पेश किया है। अगर आप इस फोन को खऱीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि ये फोन फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा इस फोन को रिटेल स्टोर्स से ऑफलाइन भी खरीदा जा सकता है।

कार्बन फ्रेम्स S9 पर ऑफर्स

कार्बन ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के लिए टेलीकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल के साथ हाथ मिलाया है। एयरटेल इस फोन को खऱीदने पर यूजर्स को 2000 रुपए कैशबैक दे रही है। इस कैशबैक के बाद इस फोन की कीमत 4,790 रुपए रह जाएगी। इस कैशबैक को प्राप्त करने के लिए यूजर्स को अगले 18 महीने में कुल 3,500 रुपए कीमत के रिचार्ज कराना होगा।

इसके बाद यूजर्स को 500 रुपए कैशबैक मिलेगा। बाकी बचे 1500 रुपए के कैशबैक के लिए यूजर्स को अगले 18 महीने में 3,500 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। कंपनी ने इस ऑफर के लिए 169 रुपए का रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर रोज 1 जीबी डेटा 3G/4G नेटवर्क स्पीड पर मिलेगा।

Amazon Echo Spot first look - GIZBOT HINDI

कार्बन फ्रेम्स S9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में 5.2-इंच का HD IPS डिसप्ले दिया है, जो (720x1280) पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जो बोकेह इफेक्ट, ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ आता है । फ्रंट कैमरा की बात करें, तो ये 8 मेगापिक्सल के डुअल सेल्फी लेंस के साथ आता है। इसका फ्रंट कैमरा सॉफ्ट ट्विनफाई, वॉटर मार्क, ग्रुप ट्विनफाई (120 डिग्री व्यू), वॉयस कैप्चर, पनोरमा व्यू और टाइम लेप्स के साथ आता है।

कार्बन के इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में क्वाडकोर 1.25GHz प्रोसेसर दिया है। रैम की बात करें, तो ये 2 जीबी की है। इस फोन का इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी का है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रॉइड 7.0 नॉगट के साथ कस्टमाइज यूजर इंटरफेस के साथ आता है, जिसमें सिक्योरिटी, फ्रीजर और 3डी डेस्कटॉप स्मार्ट टेलीफोनी फीचर्स दिए हैं।

हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले कार्बन फ्रेम्स S9 स्मार्टफोन में कंपनी ने पावर बैकअप के लिए 2900mAh की बैटरी दी है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो ये फोन 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और ओटीजी सपोर्ट के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Karbonn has launched its entry level smartphone Karbonn Frames S9 in India. It is a camera-centric smartphone that comes with a dual selfie camera setup.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X