Google Project Starline: अब नए अंदाज में कर पाएंगे वीडियो कॉलिंग, सब दिखेगा 3D जैसा

|

जब से कोविड-19 महामारी ने इस दुनिया में पैर पसारा है तब से ही लोगों का मिलना जुलना बहुत कम हुआ है इस कारण लोगों में काफी बैचेनी देखी गयी है। और अब इस कोरोना काल में Google ने अपने यूजर्स के लिए एक नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। जिसकी मदद से आप अपने परिवार के लोगों या दोस्तों से इस तरह बात कर पाएंगे जैसे वो आपके सामने ही बैठे हो। जी हाँ, Google ने इसे Project Starline का नाम दिया है।

Google Project Starline: अब नए अंदाज में कर पाएंगे वीडियो कॉलिंग, सब दिखेगा 3D जैसा

गौरतलब हो कि Google I/O 2021 डेवलपर्स की कॉन्फ्रेंस में इस वीडियो कॉलिंग Project Starline के बारे में बताया गया है। यह प्रोजेक्ट जल्द ही लोगों के लिए लाया जाएगा। इसमें लोगों को बात करते समय ऐसा महसूस होगा जैसे सामने वाला वास्तविक में आपके सामने ही बैठा हो।

धांसु फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Infinix Hot 10Sधांसु फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Infinix Hot 10S

आखिर कैसे काम करेगा Google Project Starline

वहीं आपको बता दें कि गूगल प्रोजेक्ट स्टारलाइन काफी दिलचस्प टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी क्योंकि इसमें हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर दोनों मिलकर आप और आपके साथ जो कॉल पर है उनका लाइफ साइज का इमेज और वीडियो क्रिएट किया जाएगा। मतलब आपको ऐसा लगेगा जैसे आप एक मैजिक विंडो से देख रहे हो।

Google Project Starline: अब नए अंदाज में कर पाएंगे वीडियो कॉलिंग, सब दिखेगा 3D जैसा

मतलब इसमें आपको Window के उस तरफ जो व्यक्ति बैठा हुआ होगा वो आपको लाइफ साइज के थ्री-डी डायमेंशन में दिखाई देगा। और आप वैसे ही बात कर पाओगे जैसे आप किसी व्यक्ति से आपस में मिलकर बाट करते है, हालांकि आप उसको हाथ नहीं लगा सकते।

Google ने लॉन्च किया एक नया फीचर, फोन आने पर पता चलेगा Caller का नामGoogle ने लॉन्च किया एक नया फीचर, फोन आने पर पता चलेगा Caller का नाम

गूगल बनाएगा 3D अवतार

Google Project Starline: अब नए अंदाज में कर पाएंगे वीडियो कॉलिंग, सब दिखेगा 3D जैसा

इस Project Starline के वीडियो कॉलिंग फीचर में गूगल हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का इस्तेमाल करके आपका और आपके सामने वाले व्यक्ति का 3D अवतार बनाएगा जिसकी वजह से आपको वैसा ही महसूस होगा जैसे आपको नैचुरली बात करने पर होता है। कुल मिलाकर इसमें Google 3D टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी जिसमें आप सामने वाले व्यक्ति के साथ आई कॉनटैक्ट भी कर पाएंगे क्योंकि अब तक वीडियों कॉलिंग में जो वीडियो दिखते है वो 2D डायमेंशन में होते है। इस तरह प्रोजेक्ट स्टारलाइन से ऑनलाइन कम्यूनिकेशन काफी ज्यादा डेवलप होगा।

अलग-अलग सेंसर से कैप्चर करेगा बॉडी शेप को

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर गूगल हमारा 3D अवतार कैसे बनाएगा। तो आपको बता दें कि इस नई तकनीकी में Google व्यक्ति के शेप, साइज, बनावट को कई अलग-अलग कैमरा सेंसर्स की मदद से कैप्चर करके 3D अवतार बनाएगा। जिसके बाद वो एकदम रीयल व्यक्ति जैसा दिखाई देगा।

वीडियो में देखें, कैसे काम करेगा Project Starline

साथ ही Google ने इस खास नई टेक्नोलॉजी का वीडियो भी शेयर किया है जिसमें यह दिखाया गया है कि यह कैसे काम करेगा। आप चाहें तो नीचे दिये गए वीडियो को देख सकते है।

Best Mobiles in India

English summary
Due to the COVID-19 pandemic, people are not able to meet much anymore. For this reason, Google is working on new technology for its users. With the help of which you will be able to talk to your family or friends in such a way that they are sitting in front of you. Yes, it is Google Project Starline technology.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X