आप भी रात में देर तक देखते हैं मोबाइल, तो आपको भी हो सकती ये हेल्थ प्रॉब्लम

|

टेक्नोलॉजी के इस दौर में मोबाइल फोन का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। आज लोग दिन हो या रात मोबाइल के साथ चिपके रहते हैं, जो कि सही बात नहीं है। ज्यादा स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के कई नुकसान है और आप यदि रात में ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो आपको हेल्थ से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती है जिसके बारे में आपने कभी गौर नहीं किया है। तो आइए आज हम आपको उन नुकसानों के बारे में बताते हैं जो रात में देर तक स्मार्टफोन (Late Night Mobile Use Side Effect) का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको भी हो सकते हैं।

आप भी रात में देर तक देखते हैं मोबाइल, तो आपको भी हो सकती ये हेल्थ प्रॉब्लम

देर रात मोबाइल फोन का करते हैं इस्तेमाल तो आपको भी हो सकती हैं ये स्वास्थ्य समस्याएँ - Late Night Mobile Phone Side Effect

ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ Noise ColorFit Ultra Buzz Smartwatch भारत में हुई लॉन्चब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ Noise ColorFit Ultra Buzz Smartwatch भारत में हुई लॉन्च

आँखें खराब होना

यह बात तो आप भी मानते होंगे और कई बार दूसरे लोगों से भी सुनी होगी कि रात में ज्यादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से आंखें कमजोर और खराब हो जाती है। जी हाँ, मोबाइल स्क्रीन की लाइट से आपकी आंखें जल्दी खराब होती है। इसलिए देर रात फोन का इस्तेमाल करने से बचना ही बेहतर है।

Twitter ने लगाया जलवायु परिवर्तन विज्ञान की अवहेलना करने वाले विज्ञापनों पर पूर्ण विरामTwitter ने लगाया जलवायु परिवर्तन विज्ञान की अवहेलना करने वाले विज्ञापनों पर पूर्ण विराम

हो सकता है डिप्रेशन

अगर आप भी रात में लंबे समय तक मोबाइल चलाते हैं, तो इससे आपकी आंखें या नींद ही खराब नहीं होती बल्कि आपकी मेंटल हेल्थ पर भी काफी गहरा असर पड़ता है। स्मार्टफोन जो ब्लू रेज निकलती हैं, उससे आपके हार्मोन और नींद का पैटर्न बहुत अफेक्ट होता है। इस कारण डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं।

WhatsApp ने किया अपना नया अपडेट रोल आउट, एक साथ 32 लोग कर सकेंगे Group Voice CallWhatsApp ने किया अपना नया अपडेट रोल आउट, एक साथ 32 लोग कर सकेंगे Group Voice Call

आंखों के पास निशान बनना

जब आप देर रात में अंधेरे में मोबाइल फोन को चलाते हैं तो ब्लू रेज आपकी आंखों पर जाती हैं, इसकी वजह से आंखों में दर्द होता है और बाहर काले निशान बन जाते हैं।

आप भी रात में देर तक देखते हैं मोबाइल, तो आपको भी हो सकती ये हेल्थ प्रॉब्लम

नींद आती है कम

बता दें कि फोन की स्क्रीन से जो किरणे निकलती हैं, वो मेलाटॉनिन के प्रोडक्शन को बहुत अफेक्ट करता है। मेलाटॉनिन एक हार्मोन है जो नींद और नींद की साइकल को रेगुलेट करने में सहायता करता है। इस कारण जो लोग रात में लंबे समय तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें नींद की कमी हो सकती हैं। इस कारण बाद में और ज्यादा समय तक फोन देखने लगते हैं।

Elon Musk - Twitter: एलन मस्क ने करीब 3368 अरब रुपये में खरीदाElon Musk - Twitter: एलन मस्क ने करीब 3368 अरब रुपये में खरीदा

मेमोरी पर भी पड़ता

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से यूजर्स के ब्रेन पर बुरा असर पड़ता है। रात में स्मार्टफोन का उपयोग करने से ब्रेन के साथ कनेक्शन बिल्ड करना काफी मुश्किल हो जाता है। इस तरह मेमोरी पर बहुत असर पड़ता है।

इस धाँसू ट्रिक से अब Instagram, Facebook और Twitter तीनों पर एकसाथ पोस्ट होगी अपलोडइस धाँसू ट्रिक से अब Instagram, Facebook और Twitter तीनों पर एकसाथ पोस्ट होगी अपलोड

तो यदि आप भी देर रात तक मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं, तो आगे से इन बातों का ध्यान जरूर दें और रात में कब तक देखना है उसकी टाइमिंग सेट कर दें। क्योंकि यदि आप भी रात में देर तक मोबाइल फोन देखते हैं, तो आपकी सिर्फ आँखें ही खराब नहीं होती बल्कि ये जो ऊपर हमने बातें बताई है वो भी हो सकती है इस कारण सीमित समय के लिए रात में फोन का इस्तेमाल करना ही बेहतर रहेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Late Night Mobile Uses Health Effect late-night mobile use side effects

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X