अब सबके पास होगा टैबलेट, लिनोवो ए 6000 4जी टैब 6,999 में हुआ लांच

|

स्‍मार्टफोन और पीसी मेकर लिनोवो ने 4जी फीचर के साथ नया ए 6000 एंड्रायड टैबलेट लांच किया है। 6,999 रुपए के लिनोवो ए 6000 टैबलेट की कीमत हाल ही लांच हुए रेडमी 4जी नोट और माइक्रोमैक्‍स के यू यूरेका स्‍मार्टफोन के बराबर हैं।

पढ़ें: कम कीमत के टॉप 5 विंडो स्‍मार्टफोन

कंपनी ने अपने नए 4जी टैब को ऑनलाइन बेचने का फैसला किया है जिसके लिए फ्लिपकार्ट में ए 6000 आज यानी से यानी 16 जनवरी से कंमिंग सून टैग के साथ दिखना शुरु हो गया है। वहीं इसकी सेल 28 जनवरी 2 बजे से शुरु हो जाएगी। जैसा की कहा जा रहा था लिनोवो ए 6000 में बैंड 3 और बैंड 40 नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है।

अब सबके पास होगा टैबलेट, लिनोवो ए 6000 4जी टैब 6,999 में हुआ लांच

टैब में 5 इंच की एचडी आईपीएस स्‍क्रीन दी गई है, साथ में 64 बिट क्‍वॉडकोर स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर जो 1.2 गीगाहर्ट की स्‍पीड देता है, 1 जीबी रैम के अलावा टैब में एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप अपडेट भी मिलेगा।

पढ़ें: सैमसंग ने लांच किया अपना पहला टाइजेन स्‍मार्टफोन

अब सबके पास होगा टैबलेट, लिनोवो ए 6000 4जी टैब 6,999 में हुआ लांच

मगर नया अपडेट कब तक आएगा लिनोवो ने इसकी अभी कोई जानकारी नहीं दी है। दूसरे फीचरों पर नजर डालें तो इसमें 8 मेगापिक्‍सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। टैब में 2300 एमएएच बैटरी दी गई है जो 13 घंटे का टॉक टाइम और 264 घंटे का स्‍टैडबॉय टाइम 3जी नेटर्वक में देती है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X