भारत में जल्द ही लॉन्च होगा लेनोवो वाईब के6 पॉवर, दमदार रैम और बैटरी

लेनोवो जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करेगा। कंपनी ने ट्विटर पर अपने एक पोस्ट में इस बात की ओर इशारा किया है। यह फोन बेहद दमदार फीचर्स के साथ आएगा।

By Agrahi
|

लेनोवो स्मार्टफोन मेकर कंपनी भारत में अपने अगले के सीरीज़ स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसी के चलते कंपनी ने अपने ट्विटर पर लोगों को इसका एक इशारा देते हुए लिखा, 'हम जानते हैं कि लेनोवो के सीरीज़ से आपका मन नहीं भरा है, क्या आप बता सकते हैं अगला 'के' सीरीज़ स्मार्टफोन कौन सा होगा?'

 
भारत में जल्द ही लॉन्च होगा लेनोवो वाईब के6 पॉवर, दमदार रैम और बैटरी

रिलायंस जियो यूजर्स बिना कैश कैसे बुक कर सकते हैं टिकटरिलायंस जियो यूजर्स बिना कैश कैसे बुक कर सकते हैं टिकट

कंपनी ने इसके साथ ही बताया है कि लेनोवो का अगला के सीरीज़ स्मार्टफोन बेहद पावरफुल होने वाला है, साथ ही इस ओर संकेत किया, कि जल्द ही यह फोन भारत में होगा। लेनोवो पिछले कुछ समय से वाईब और मोटो रेंज स्मार्टफोन देश में पेश करती आई है, हो सकता है आने वाले स्मार्टफोन को लेनोवो वाईब के6 पॉवर नाम दिया जाए।

 
भारत में जल्द ही लॉन्च होगा लेनोवो वाईब के6 पॉवर, दमदार रैम और बैटरी

बता दें कि लेनोवो का के6 पॉवर, आईएफए 2016 में बर्लिन में पेश किया था, जिसके साथ के6 और के6 नोट भी आए थे। यह स्मार्टफोन गहरे ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर में लॉन्च हुआ था। इसमें मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया गया है।

रिलायंस जियो का नया वेलकम ऑफर 2, जल्द होगा लॉन्च!रिलायंस जियो का नया वेलकम ऑफर 2, जल्द होगा लॉन्च!

भारत में जल्द ही लॉन्च होगा लेनोवो वाईब के6 पॉवर, दमदार रैम और बैटरी

फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन एंड्रायड के 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। यह फोन ड्यूल सिम स्लॉट के साथ आएगा। लेनोवो की 'के' सीरीज़ के अगले स्मार्टफोन 64 बिट स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा कोर प्रोसेसर, अड्रेनो 505 जीपीयू ग्राफ़िक्स के लिए दिया है।

<strong>पेटीएम से पाएं 100% कैशबैक उबर राइड</strong>पेटीएम से पाएं 100% कैशबैक उबर राइड

के6 में 5 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1920*1090 पिक्सल होगी। यह दो रैम व स्टोरेज मॉडल के साथ आता है। इसके 2जीबी रैम मॉडल के साथ 16जीबी स्टोरेज और 3जीबी रैम मॉडल के साथ 32जीबी स्टोरेज होगी। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाने का भी विकल्प दिया है।

भारत में जल्द ही लॉन्च होगा लेनोवो वाईब के6 पॉवर, दमदार रैम और बैटरी

कहीं नहीं तो यहाँ चलाएं पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट!कहीं नहीं तो यहाँ चलाएं पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट!

लेनोवो के इस आने वाले फोन की सबसे खास बात है कि 4000mAh बैटरी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, जीपीएस, वाईफाई, 4जी LTE जैसे विकल्प हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo vibe k6 power to launch in India soon Hindi news. Read more about this in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X