महंगे स्‍मार्टफोन के फीचर का मज़ा अब मिलेगा 7,999 रु के फोन में

|

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक और चीनी स्मार्टफोन ब्रांड एंट्री ले चुका है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Lephone ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Dazen 6A लॉन्च कर दिया है। बता दें कि ये Lephone का भारत में लॉन्च होने वाला ये पहला स्मार्टफोन नहीं है। कंपनी पिछले साल Lephone W15, Lephone W2 और Lephone W7 जैसे स्मार्टफोन भी लॉन्च कर चुकी है। Dazen 6A के खास फीचर्स की बात करें, तो ये फोन फेस अनलॉक फीचर्स और डुअल रियर कैमरा के साथ आता है।

महंगे स्‍मार्टफोन के फीचर का मज़ा अब मिलेगा 7,999 रु के फोन में

Dazen 6A की कीमत और उपलब्धता

Lephone ने Dazen 6A स्मार्टफोन को भारत में 7,999 रुपए में लॉन्च किया है। ये फोन भारत में ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन को कंपनी ने फेस रिकॉग्नाइजेशन फीचर के साथ पेश किया है। इस फीचर में फोन के फ्रंट कैमरा को चेहरे के सामने लाने पर अनलॉक किया जा सकता है। इसके अलावा ये फोन फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आता है, जो फोन के बैक पैनल पर दिया है।

Lephone Dazen 6A के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Lephone Dazen 6A में 5.7 इंच का (720x1440 पिक्सल) एचडी+ डिस्प्ले दिया है। ये डिसप्ले 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी है। कनेक्टिविटी के लिए Lephone Dazen 6A फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम, यूएसबी टाइप-सी, हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए हैं।

Lephone Dazen 6A स्मार्टफोन क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737एच प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया है, जो माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

पढ़ें : ट्रेन से सफर करते हैं तो अपने फोन में जरूर रखें ये ऐप्‍स

फोटोग्राफी के लिए Lephone Dazen 6A स्मार्टफोन में 13+0.3 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। ये रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इस फोन में बोकेह, ब्यूटी, फेसक्यूट और पैनोरमा इफेक्ट दिए गए हैं। फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lephone has launched its latest Dazen 6A smartphone at Rs. 7,999 with Face Unlock feature, finger print sencor and dual rear camera. the smartphone will be available via offline stores in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X