LG new laptop : एक बार के फुल चार्ज में 21 घंटे चलेगा ये Laptop, फीचर्स भी जबरदस्त और कीमत भी कम

|

LG इस महीने के अंत में Europe में LG Ultra PC ब्रांड के तहत अपने लेटेस्ट लैपटॉप की बिक्री शुरू करने वाली है. बता दें कि LG Ultra PC सीरीज दो साइज में आते हैं जिसमें 14 इंच और 16 इंच शामिल हैं. AMD के Ryzen प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं और 16:10 IPS पैनल पेश करते हैं. इस नए लैपटॉप में हल्के चेसिस हैं और अन्य सुविधाओं के साथ आते हैं. LG Ultra PC 14U70Q और LG Ultra PC 16U70Q दोनों अपने डिस्प्ले के लिए मैट फिनिश को स्पोर्ट करते हैं और दोनों ही प्रीमियम ऑफरिंग हैं.

LG new laptop : एक बार के फुल चार्ज में 21 घंटे चलेगा ये Laptop

LG Ultra PC में आधुनिक प्रोसेसर

LG Ultra PC आधुनिक प्रोसेसर के अलावा एक सरल डिजाइन के साथ आते हैं. नए लैपटॉप के लिए Ryzen 5 5625U और Ryzen 7 5825U विकल्प उपलब्ध किये गये हैं. AMD Ryzen 7 5825U एक 8-कोर मॉडल है जिसमें 16 थ्रेड्स हैं जो 4.5GHz CPU क्लॉक स्पीड में सक्षम हैं. नई एलजी अल्ट्रा पीसी सीरीज में लंबे समय तक चलने वाली और टिकाऊ बैटरी दी गई है. यूजर्स को 72Wh बैटरी के लिए 21 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का विश्वास दिया जा रहा है.

LG Ultra PC 14U70Q 300 निट्स ब्राइटनेस

LG Ultra PC 14U70Q 300 निट्स ब्राइटनेस देता है जबकि 16 इंच मॉडल 250 एनआईटी पर ब्राइटनेस पर है. वहीं दोनों लैपटॉप 1,200 पिक्सल रिजॉल्यूशन का उत्पादन करते हैं और 16GB LPDDR4X डुअल-चैनल रैम प्रदान करते हैं. उपलब्ध इंटरनल स्टोरेज 1TB तक है. HDMI, USB-A and USB-C पोर्ट हैं और 14 इंच का मॉडल बड़े लैपटॉप की तुलना में 300 ग्राम तक हल्का है.

LG new laptop : एक बार के फुल चार्ज में 21 घंटे चलेगा ये Laptop

LG Ultra PC सीरीज

LG Ultra PC सीरीज के नए LG Lineup के लिए फुल प्राइजिंग डिटेल्स इस समय उपलब्ध नहीं हैं. मॉडल इस महीने के भीतर उपलब्ध होंगे और 14-इंच मॉडल के लिए शुरुआती कीमत €1,199 (भारत में इसे 96,173 रुपये तक में खरीदा जा सकता) है जबकि 16-इंच लैपटॉप €1,399 ( भारत में इसे 1,12,149 रुपये में खरीदा जा सकता है.) नए LG Ultra PC सीरीज लैपटॉप की वैश्विक उपलब्धता पर अभी तक कोई विवरण नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें : 5 asteroids to fly by Earth : खतरा बढ़ रहा पृथ्‍वी के करीब, आज और कल का दिन अहम, जानें पूरा मामला

एलजी के सभी उत्पाद अच्छे और मजबूत हैं. भारत के लोग एलजी को काफी पसंद करते हैं. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ-साथ स्मार्टफोन, फ्रीज, वॉशिंग मशीन, टीवी जैसे कई उत्पाद जो कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं. अगर भरोसे की बात करें तो LG हमेशा अपने ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट बनाता है.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
LG is going to start selling its latest laptop under the LG Ultra PC brand in Europe later this month. Let us know that the LG Ultra PC series comes in two sizes which include 14 inches and 16 inches. Powered by AMD's Ryzen processors and offer 16:10 IPS panels.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X