बिना बॉल के खेलिए फुटबॉल

|

बच्‍चे कल्‍पनाओं से काफी कुछ सीखते हैं इसीलिए कहते हैं बचपन में उन्‍हें जैसी शिक्षा दी जाती है बड़े होकर वे वैसे ही बनते हैं। टेक्‍नालॉजी के चलते बच्‍चों ने घर के बाहर जाना छोड़ दिया है वे घर में वीडियो गेम्‍स से चिपके रहते हैं।

 

पढ़ें: वाट्स एप में एक साथ कैसे भेजे ढेरों फोटो ?

 

मगर आज हम जिस गैजेट की बात करने जा रहे हैं उसकी मदद से आप घर में ही फुटबॉल ग्राउंड, क्रिकेट ग्रांउड और ढेरों गेम खेल सकते हैं। ये है लूमो प्रोजेक्‍टर जो आपके बच्‍चों के बेडरूम को गेम रूम में बदल डालेगा।

फेसबुक में तलाक लेना होगा मान्‍यफेसबुक में तलाक लेना होगा मान्‍य

लूमो प्रोजेक्‍टर इस समय क्राउड फंडिंग इंडिगोगो साइट में लिस्‍टेड है, यानी इसकी मैन्‍यूफैक्‍चरिंग अभी शुरु नहीं हुई है। लूमो प्रोजेक्‍टर में फ्लैट 4 फीट और 6 फीट की स्‍क्रीन बनती है यानी इसमें बड़े गेम जैसे फुटबाल बच्‍चे बड़े आराम से खेल सकते हैं। हालाकि लूमो में पहले से प्रीलोडेड कई गेम्‍स इंस्‍टॉल हैं। इसके अलावा ऑनलाइन बच्‍चे चाहें तो अपनी पंसद के दूसरे गेम्‍स भी इंस्‍टॉल कर सकते हैं। इसके लिए लूमो की ऑनलाइन साइट में कई गेम्‍स मौजूद हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Kids love using their imaginations to envision lava on the bedroom floor and the park as a jungle.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X