वाट्स एप में एक साथ कैसे भेजें ढेरों फोटो ?

|

वाट्स एप दोस्‍तों के साथ गपशप करने के अलावा ऑफीशियली भी काफी यूज़ होने लगा है, कई कंपनियों ने वाट्स एप में अपने ग्रुप बना रखे हैं जहां से वे अपने कर्मचारियों तक सीधे अपनी बात पहुंचा सकते हैं।

पढ़ें: वाट्सएप से जुड़ी अन्‍य खबरें पढ़ने के लिए क्‍लिक करें

इसके अलावा इसमें वीडियो, ऑडियो, कॉलिंग के साथ फोटो भी शेयर कर सकते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं वाट्स एप में चैट के दौरान एक से ज्‍यादा फोटो भी शेयर की जा सकतीं हैं।

पढ़ें: वाट्स एप में कैसे बदलें अपना फोन नंबर

कैसे शेयर करते हैं एक से ज्‍यादा फोटो

1

1

सबसे पहले अपने फोन में वाट्स एप ओपेन करें।

2

2

इसके बाद जिसे बल्‍क फोटो भेजनी है उसे ओपेन करें।

3

3

चैट ऑप्‍शन सलेक्‍ट करने के बाद आपको ऊपर की ओंर दो निशान दिखेंगे। अगर आपके वाट्स एप वॉयस कॉलिंग एक्‍टीवेट है तो ऊपर की ओंर एक फोन कॉल का निशान बन कर आएगा उसी के राइट साइड में एक और निशान दिखेगा जहां पर क्‍लिक करते ही आपके सामने वीडियो, गैलरी, मैप, ऑडियो शेयर करने के ऑप्‍शन आएंगे। जिसमें से गैलरी ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें। 

4

4

गैलरी ऑप्‍शन सलेक्‍ट करने के बाद आप जो भी फोटो शेयर करने चाहते हैं उसका फोल्‍डर ओपेन करें। 

5

5

अगर फोल्‍डर के बाहर फोटो हैं तो पहली फोटो को थोड़ा लंम्‍बा दबाकर सलेक्‍ट करें। सलेक्‍ट करते ही आपकी स्‍क्रीन में ऊपर की ओंर नंबर लिखकर आने लगेगा। इसके बाद दूसरी फोटो सलेक्‍ट करें, इसी तरह आप जितनी फोटो सलेक्‍ट करना चाहते हैं सलेक्‍ट करें। फोटो सलेक्‍ट करने के बाद साइड में दी गई ओके बटन को दबाएं।

 

 

6

6

ओके बटन दबाने के बाद नीचे send का ऑप्‍शन आएंगा जिस पर क्‍लिक कर दीजिए।  

7

7

सेंड बटन पर क्‍लिक करते ही आपकी सारी फोटो एक साथ सेंड हो जाएंगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
You can easily send photos, videos and more while chatting in WhatsApp, but if you want but picture to send your friend then follows these easy steps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X