वॉट्सएप पर आया मैलवेयर, गलती से भी इस लिंक पर क्लिक न करें यूजर्स !

वॉट्स पर एक मैसेज के साथ लिंक आ रही है, जिसपर क्लिक करते ही आपका स्मार्टफोन हैक हो सकता है और आपका फाइनेंशियल डाटा लीक हो जाएगा।

By Neha
|

दुनियाभर में मौजूद कई सारे स्मार्टफोन यूजर्स वॉट्सएप ऐप का इस्तेमाल करते हैं। ये काफी पॉपुलर चैटिंग ऐप है। इसमें आप चैटिंग के अलावा वीडियो कॉलिंग और कॉलिंग भी कर सकते हैं। हाल ही में कुछ खबरें सामने आई हैं, जो वॉट्सएप यूजर्स को परेशान कर सकती हैं। इन खबरों के मुताबिक, वॉट्सएप ऐप भी मैलवेयर के हमले का शिकार हो चुका है।

 
वॉट्सएप पर आया मैलवेयर, गलती से भी इस लिंक पर क्लिक न करें यूजर्स !

पढ़ें- अब पढ़ने के जगह सुनें अपने वॉट्सएप मैसेज, जानिए कैसे ?

 

इन दिनों यूजर्स को वॉट्सएप पर एक मैसेज मिल रहा है, जिसमें ये लिखा है कि वॉट्सएप का सबस्क्रीशन खत्म हो चुका है। इसके साथ एक लिंक भी है, जिसपर क्लिक पर करने पर 0.99 ब्रिटिश पाउंड में लाइफटाइम सब्सक्रीप्शन देने का दावा किया जा रहा है।

वॉट्सएप पर आया मैलवेयर, गलती से भी इस लिंक पर क्लिक न करें यूजर्स !

पढ़ें- रिपोर्ट में खुलासा, वॉट्सएप पर सबसे ज्यादा ये काम करते हैं भारतीय

इस बारे में वॉट्सएप ने एक सूचना जारी करते हुए कहा है कि ये लिंक एक तरह का मैलवेयर है और यूजर्स इस लिंक पर क्लिक न करें। ऐसा करने पर आपका स्मार्टफोन मैलवेयर हमले का शिकार हो सकता है और हैकर्स आपके पर्सनल डेटा को एक्सेस कर सकते हैं। अगर आपके फोन में भी इस तरह का कोई लिंक आता है, तो सुरक्षा के लिहाज से उसे डिलीट कर दें।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp users are being targeted by a fake message which falsely claims their current 'subscription' has expired.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X