मिज़ू एम5एस लॉन्च, जानें इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और भी

मिज़ू ने अपना नया M5s स्मार्टफोन चाइना में लॉन्च कर दिया है।

By Agrahi
|

मिज़ू ने चाइना में नया एम5एस स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन सेल के लिए सोमवार 20 फरवरी से उपलब्ध होगा। कंपनी ने Meizu M5s को दो वैरिएंट में पेश किया है। मिज़ू ने यह स्मार्टफोन बजट केटेगरी में पेश किया है, यह रोज गोल्ड, मूनलाइट सिल्वर, शैम्पेन गोल्ड और स्टार ग्रे रंग में मिलेगा।

 

कैमरा ही नहीं इस फोन की हर बात है खासकैमरा ही नहीं इस फोन की हर बात है खास

मिज़ू एम5एस लॉन्च, जानें इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और भी

Meizu M5s का एक वैरिएंट 16जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत सीएनवाई 799 यानी लगभग 7,800 रुपए है। वहीं इसके दूसरे वैरिएंट में आपको 32जीबी की स्टोरेज मिलती है और इसकी कीमती सीएनवाई 999 यानी करीब 9,700 रुपए रखी गई है।

नोकिया वापस ला सकता है अपना सबसे हिट रहा नोकिया 3310

 
मिज़ू एम5एस लॉन्च, जानें इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और भी

मिज़ू एम5एस कंपनी के मिज़ू एम5 स्मार्टफोन का सक्सेसर है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जो कि इसके होम बटन पर मौजूद है। कंपनी के अनुसार इसकी एमटच टेक्नोलॉजी फोन को केवल 0.2 सेकंड्स में अनलॉक कर सकती है।

3,799 रुपए में लॉन्च हुआ 4G VoLTE सपोर्ट स्मार्टफोन3,799 रुपए में लॉन्च हुआ 4G VoLTE सपोर्ट स्मार्टफोन

एम5एस स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720*1280 पिक्सल है। फोन में 1.3GHz ऑक्टा कोर मीडिया टेक एमटी6753 एसओसी प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में 3जीबी की रैम भी है। मिज़ू का यह फोन 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ आता है और इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसके साथ आर्कसॉफ्ट ब्यूटीफिकेशन सॉफ्टवेयर भी दिया है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है, जिससे मैमोरी को 128जीबी तक और बढ़ाने का विकल्प मिलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Meizu M5s launched, know its specification, price and release date. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X