Mi 11 Ultra, Mi 11X और Mi 11X Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और बेहतरीन फीचर्स

|

शाओमी ने अपने शुक्रवार को आयोजित हुए वर्चुअल इवेंट के ज़रिए Mi 11 Ultra, Mi 11X और Mi 11X Pro स्मार्टफोन्स को भारत में इंट्रोड्यूस किया है। बता दें कि Mi 11 Ultra, Mi 11 सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन है। ये इस सीरीज़ का टॉप-टायर वेरियंट है। वहीं, Mi 11X और Mi 11X Pro को Redmi K40 और Redmi K40 Pro+ के रीब्रांडेड वर्ज़न के तौर पर पेश किया गया है। यह तीनों Xiaomi के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स हैं।

Mi 11 Ultra, Mi 11X और Mi 11X Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और बेहतरीन फीचर्स

Xiaomi Mi 11 Ultra, Mi 11X, Mi 11X Pro: कीमत और उपलब्धता

Mi 11 Ultra के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत - 69,990 रुपये
Mi 11X के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत - 29,990 रुपये
Mi 11X के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत - 31,990 रुपये
Mi 11X Pro के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत - 39,990 रुपये
Mi 11X Pro के 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत - 41,999 रुपये

Mi 11 Ultra को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। वहीं, Mi 11X और Mi 11X Pro को सेलेस्टियल सिल्वर, कॉस्मिक ब्लैक और फ्रॉस्टी व्हाइट कलर ऑप्शन में एवेलेबल कराया गया है। Mi 11X को 27 अप्रैल और Mi 11X Pro को 24 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। Mi 11 Ultra की सेल के लिए अभी तक कोई भी स्पेसिफिक डेट का ऐलान नहीं किया गय है लेकिन जल्द ही इसके बारे में जानकारी साझा की जाएगी।

पढ़ें: Xiaomi Mi 11 अल्‍ट्रा का मुकाबला करना सबके बस की बात नहीं

Xiaomi Mi 11 Ultra स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

डुअल-सिम (नैनो) मी 11 अल्ट्रा फोन की 6.81-इंच की 2K WQHD+ (3,200× 1,440 पिक्सल) ई4 एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz, टच सैंपलिंग रेट 240Hz, और 551पीपीआई पिक्सल डेंसिटी है। फोन में इसके अलावा 1.1 इंच (126x294 पिक्सल) एमोलेड सेकेंडरी टच डिस्प्ले दी गई है। इसमें ऑलवेज़ ऑन मोड व 450 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस दी गई है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस दिया गया है। फोन में HDR10+ और Dolby Vision के साथ DisplayMate की A+ रेटिंग दी गई है।

Mi 11 Ultra, Mi 11X और Mi 11X Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और बेहतरीन फीचर्स

प्रोसेसर एंड स्टोरेज

फोन एंड्रॉयड 11 पर ऑपरेट होता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जिसे Adreno 660 जीपीयू, 12GB तक LPDDR5 रैम और 256 UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा सेटअप

कैमरा की बात करें तो मी 11 अल्ट्रा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हा। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल और अन्य दो सेंसर 48 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड-एंगल और फिल्ड-ऑफ-व्यू कैमरा हैं। फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

बैटरी एंड कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी विकल्प में 5जी, डुअल बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस, AGPS, NavIC, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में IR ब्लास्टर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ये फोन 5,000 एमएएच की बैटरी से लैस जो कि 67वॉट वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट व 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Xiaomi Mi 11X, Mi 11X Pro: स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स एक-दूसरे से काफी मिलते-जुलते हैं। दोनों स्मार्टफोन्स की डिस्प्ले 6.67-inch full-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) E4 एमोलेड डिस्प्ले है। जो कि रिफ्रेश रेट 120Hz, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 5,000,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो के साथ आती है। साथ ही ये HDR10+ सपोर्, 107.6 प्रतिशत NTSC कलर स्पेस कवरेज, 100 प्रतिशत DCI-P3 और SGS Eye Care Certification प्राप्त है।

प्रोसेसर एंड स्टोरेज

मी 11एक्स फोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ Adreno 650 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। रैम और स्टोरेज की बात करें इसमें 6 GB और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है।
वहीं, शाओमी के मी 11एक्स प्रो मॉडल की बात करें तो फोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। वहीं, 8 जीबी रैम के साथ 128जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन्स दिए गए हैं।

कैमरा सेटअप

दोनों फोन ट्रिपल रियर सेटअप से लैस है। मी 11एक्स फोन में 48MP का सोनी IMX582 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 8MP का सेकंडरी सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का तीसरा मैक्रो सेंसर है। प्रो मॉडल 108 मेगापिक्सल Samsung HM2 प्राइमरी कैमरा से लैस है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी अल्ट्रा वाइ़ड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया जा रहा है। इसके साथ बाकि दो कैमरे एक जैसे हैं। दोनों फोन में फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है।

बैटरी एंड कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी विकल्प में 5जी, डुअल बैंड वाई-फाई 6, जीपीएस, AGPS, NavIC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। मी 11एक्स फोन में ब्लूटूथ वी5.1 दिया गया है, जबकि मी 11 एक्स प्रो में ब्लूटूथ वी5.2 और Wi-Fi 6e शामिल है। सेंसर में एंबिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं। दोनों फोन 4,520mAh की बैटरी से लैस है। जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग और वायर्ड रिवर्स चार्ज 2.5 वॉट सपोर्ट मिलता है। दोनों फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर दिए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi has introduced Mi 11 Ultra, Mi 11X and Mi 11X Pro smartphones in India through its virtual event held on Friday. Let us know that Mi 11 Ultra is the first smartphone of the Mi 11 series. This is the top-tire variant of this series.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X