श्याओमी का नया वैक्‍यूम मॉप झाडू लगाने के साथ पोंछा भी लगाएगा

|

Xiaomi (श्याओमी) ने Mi Robot Vacuum-Mop P वैक्‍यूम क्‍लीनर भारतीय बाजार में लांच कर दिया है, कंपनी का ये लेटेस्‍ट प्रोडेक्‍ट इससे पहले चाइना के बाजार में उपलब्‍ध था। ये वैक्‍यूम क्‍लीनर साधारण वैक्‍यूम क्‍लीनरों से थोड़ा अलग है। अभी तक आपने जो भी वैक्‍यूम क्‍लीनर प्रयोग किए होंगे या देखे होंगे वो हवा को अंदर की ओंर खींच कर धूल मीट्टी साफ करते है जबकि श्‍याओमी का वैक्‍यूम मॉप पी पोंछा लगाने का काम करता है।

xiaomi

इसमें टू-इन-वन स्‍वीपिंग मॉपिंग फंक्‍शन दिया गया है जो लेज़र डिटेक्‍ट सिस्‍टम की मदद से हर जगह में जाकर सफाइ करता है। इसमें 12 हाई सेंसर लगे हुए है जिसकी मदद से इसे श्‍याओमी की एमआई होम एप से कंट्रोल किया जा सकता है, रोबोट वैक्‍यूम क्‍लीनर चाइनीज़ मार्केट में साल 2016 में आए थे । मॉप पी को पिछले साल चाइना में लांच किया गया था।

जानिए क्‍या-क्‍या कर सकता है Mi Robot Vacuum-Mop P

जानिए क्‍या-क्‍या कर सकता है Mi Robot Vacuum-Mop P

इसकी खासियतो के बारे में जानकर आप थोड़ा अंदाजा लगा सकते है ये आपके काम का है या नहीं, इसमें जैपेनीज़ ब्रशलेस मोटर लगी हुई है जो 2,100Pa प्रेशर से सक्‍शन कर सकती है साथ में इंटेलिमेंट मैपिंग और रूट प्‍लान करने के लिए लेज़र नेविगेशन दिया गया है। श्‍याओमी का कहना है ये 8 मीटर की दूरी से 2,016 प्रति सकेंड की स्‍पीड से डेटा कलेक्‍ट करता है ताकि सामने वाली जगह का मैप तैयार करके उसे अच्‍छी तरह साफ कर सके। इसमें स्‍वीपिंग + मॉपिंग मोड दिया गया है यानी इसे इस तरह से समझिए इसमें झाडू और पोछा दोनो लगा सकते है, अगर आप सिफ फ्लोर साफ करना चाहते हैं तो ओन्‍ली स्‍वीपिंग मोड का चुनाव भी कर सकते हैं।

Xiaomi

इसमें एक वॉटर टैंक भी दिया गया है जिसमें 3 अलग-अलग तरीके से वॉटर सप्‍लाई कर सकते हैं, इस पूरे सिस्‍टम को मोबाइल फोन में मी होम एप के द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है। एप में सारे फीचर्स का कंट्रोल दिया गया है, जैसे आप उस एरिया को मैप कर सकते हैं और ताकि वहां पर वैक्‍यूम क्‍लीनर न जाए जैसे वॉशरूम, कारपेट एरिया या फिर जहां बच्‍चे बैठे हों।

Mi Robot Vacuum-Mop P

अब इसकी पॉवर की बात कर लेते हैं इसमें ड्युल कोर माली 400 जीपीयू के साथ क्‍वॉड कोर कार्टेक्‍स A7 CPU दिया गया है, ये न सिर्फ फास्‍ट परफार्मेस देता है बल्‍कि डेटा को तेजी से कलेक्‍ट करने में मद्द भी करता है। इसमें ऑटोमेटिक रिचार्ज और रिज्‍यूम का फंक्‍शन भी दिया गया है जिसकी मदृ से वैक्‍यूम मॉप पी डिस्‍चार्ज होने पर खूद की चार्जिंग प्‍वाइंट में फिक्‍स हो जाता है हालाकि ये फीचर आपको दूसरी कंपनियों के वैक्‍यूम क्‍लीनरों में भी मिल जाएगा।

Mi Robot Vacuum-Mop P

वैक्‍यूम मॉप पी में 3,200 एमएएच की बैटरी लगी हुई है जो एक बार चार्ज होने पर 60 से लेकर 130 मिनट तक चलती है, कनेक्‍टीविटी के लिए वाई-फाई दिया गया है। स्‍टैंर्डड मोड में काम के दौरान ये 70 डीबी तक की आवाज देता है, इसका कुल भार 3.6 किलोग्राम है।

कब और कितने में खरीद सकते है

कब और कितने में खरीद सकते है

Mi Robot Vacuum-Mop P को भारत में 29,999 रु में उतारा गया है हालाकि इसे कंपनी ऑफर के तहत 17,999 रु में दे रही है। अगर उपभोक्‍ता चाहें तो EMI ऑप्‍शन के साथ इसे खरीद सकते हैं, इसके लिए 2,999 रु की किस्‍त हर महिने बिना किसी चार्ज के देनी होगी।

अगर आप इस ऑर्डर करना चाहते है तो कंपनी के Mi क्राउड फंडिंग प्‍लेटफार्म से ऑर्डर कर सकते हैं, कंपनी 15 सितंबर से इसे भेजना शुरु कर देगी। उम्‍मीद है अब आप समझ गए होंगे Mi Robot Vacuum-Mop P आपके काम का है या नहीं अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमारे फेसबुक पेज में कमेंट करके या फिर कमेंट सेक्‍शन जाकर सवाल पूछ सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi launched the Mi Robot Vacuum-Mop P robotic vacuum cleaner in India. The latest product by the Chinese company comes as a variant of the Mi Robot Vacuum Cleaner that it sells in China. check Mi Robot Vacuum Mop P Price Features And Availability here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X