माइक्रोमैक्‍स यूनाइट 2: कम कीमत में लीजिए किटकैट का मजा

|

माइक्रोमैक्‍स युनाइट 2 में 21 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। जिसमें हिन्‍दी, गुजराती, मलयालम, तमिल, तेलगू, कनड़, ओडिया, बंगाली, मराठी, आसामी, डोगरी, कोनकरी, कशमीरी, मनीपुरी, सिंधी के अलावा कई दूसरी भारतीय भाषाएं हैं। वहीं फीचरों की बात करें तो यूनाइट 2 ए 106 में 4.7 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 800 x 480 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है फोन में आईपीएस स्‍क्रीन लगी हुई है।

पढ़ें: माइक्रोमैक्‍स यूनाइट 2: कम कीमत में लीजिए किटकैट का मजा

6,999 रुपए के युनाईट में किटकैट ओएस के साथ क्‍वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। इसके साथ 5 मेगापिक्‍सल का लिड लाइट के साथ 2 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा लगा हुआ हैं, फोन की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। आईए नजर डालते हैं कुछ ऐसे स्‍मार्टफोनों पर जो माइक्रोमैक्‍स यूनाई 2 से टक्‍कर ले सकते हैं।

1

1

यूनाई 2 में 21 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है यानी आप इसमें किसी भाषा का प्रयोग कर सकते है साथ ही उसी भाषा में मैसेज भी टाइप कर सकते हैं।

2

2

फोन में 4.7 इंच की आईपीएस स्‍क्रीन दी गई है जो 480*800 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है।

3

3

1.3 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर के साथ यूनाइट 2 में 1 जीबी की रैम दी गई है जिसकी मदद से फोन में मल्‍टीटास्‍किंग काम किए जा सकते हैं।

4

4

यूनाइट 2 में एंड्रायड का किटकैट 4.4.2 ओएस दिया गया है, साथ में आके गूगल की मदद से आप वॉयस सर्च का मजा ले सकते हैंं जो फोन में सर्च को और आसान बनाता है।

5

5

यूनाइट 2 में आपको कइ्र कलर ऑप्‍शन मिलेंगी यानी आप अपनी पर्सनालिटी के हिसाब से फोन में बैक कवर लगा सकते हैं।

6

6

यूनाइट 2 में प्री लोडेड मैड कॉल ऐप दी गई है जिसकी मदद से आप फ्री बैलेंस पा सकते हैं।

7

7

यूनाइट 2 में 5 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे में ब्‍यूटी मोड जैसे कई दूसरे फीचर दिए गए हैं।

माइक्रोमैक्‍स यूनाइट 2 में दिए गए फीचर

5 मेगापिक्‍सल कैमरा
2 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
एफएम रेडियो
फेस रिकॉग्‍नाइजेशन
एचडी वीडियो रिकार्डिंग
वाईफाई
1.3 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
एंड्रायड 4.4.2 किटकैट ओएस
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
4.7 इंच की एलसीडी टच स्‍क्रीन

 
Best Mobiles in India

English summary
After the launch of Moto E, budget smartphone makers are trying to explore several new features and categories to maintain their presence in the market. Some are coming up with cheapest octa-core phone, some are experimenting with the market by introducing new gesture feature and more.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X