माइक्रोमैक्‍स के नए स्‍मार्टफोन यूरेका प्‍लस की सेल आज से होगी शुरु

By Rahul
|

माइक्रोमैक्‍स यू यूरेका को मिली अच्‍छी प्रतिक्रिया के बाद यू यूरेका प्‍लस आज से मिलना शुरु हो जाएगा, 20 जुलाई को कंपनी ने नया प्‍लस मॉडल बाजार में उतारा था। इसकी कीमत 9999 रुपए है जो आज से अमेजन डॉट कॉम पर फ्लैश सेल के माध्‍यम से खरीदा जा सकता है। इसमें सायोजन मोड ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया है साथ में कम कीमत के बाद भी फुल एचडी का अनुभव आपको मिलेगा।

 
माइक्रोमैक्‍स के नए स्‍मार्टफोन यूरेका प्‍लस की सेल आज से होगी शुरु

पढ़ें: विंडो पर ऐसे रीकवर करे वाईफाई का पासवर्ड

 

इसके दूसरे फीचरों पर नजर डालें तो यूरेका प्‍लस में 5.5 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 1920×1080 पिक्सल सपोर्ट करती है स्‍क्रीन में गोरिल्‍ला ग्‍लास प्रोटेक्‍शन दिया गया है जो स्‍क्रेच और छोटी मोटी चोटों से इसका बचाव करता है।

पढ़ें: क्‍यों अपडेट करें अपना स्‍मार्टफोन जानिए 5 कारण

हैंडसेट की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैा। एंड्रायड 4.4.4 को लॉलीपॉप 5.0 ओएस में अपग्रेड कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कह महिने ऑवर द एयर ओटीएक अपडेट दिया जाएगा।

पढ़ें: बिना इंटरनेट यू ट्यूब में कैसे देखें वीडियो ?

माइक्रोमैक्‍स के नए स्‍मार्टफोन यूरेका प्‍लस की सेल आज से होगी शुरु

कैमरा
यूरेका प्‍लस में 13 मेगापिक्‍सल का मेन सोनी एक्‍समोर आर सेंसर कैमरा ड्युल लिड के साथ दिया गया है। सेल्‍फी के लिए 5 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है। कैमरा के खास फीचर है ये 60 फ्रेम पर सेकेंड की स्‍पीड से स्‍लो मोशन वीडियो रिकार्ड करता है साथ में 71 डिग्री वाइड एंगल से फोटो कैपचर की जा सकती है।

माइक्रोमैक्‍स का यू यूरेका सीधे लिनोवो के 3 को टक्‍कर देगा क्‍योंकि इसमें भी यूरेका प्‍लस से मिलते जुलते फीचर दिए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Micromax's latest subsidiary brand Yu is set to release its first Cyanogen powered smartphone dubbed as Yureka on January 13 at the e-retail store Amazon.com.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X