माइक्रोसॉफ्ट ने उतारा अब तक का सबसे सस्‍ता विंडो स्‍मार्टफोन लूमिया 430

|

माइक्रोसॉफ्ट ने अब तक का सबसे सस्‍ता विंडो स्‍मार्टफोन 4,400 रुपए में उतारा है। लूमिया 430 विंडो स्‍मार्टफोन पिछले साल लांच किए गए विंडो 435 से भी कम कीमत में पेश किया गया है। विंडो 8.1 ओएस पर रन करने वाले विंडो 435 में विंडो 10 अपग्रेड किया जा सकता है। लूमिया की सीरीज में ये अब तक सबसे कम कीमत वाला स्‍मार्टफोन हैं। लूमया 435 में 4 इंच की डब्‍लूवीजिए स्‍क्रीन एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है। इसमें 2 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा और विजिए सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है ।

पढ़ें: डेली टेक प्रॉब्‍लम का ये हैं सिंपल सॉल्‍यूशन

माइक्रोसॉफ्ट ने उतारा अब तक का सबसे सस्‍ता विंडो स्‍मार्टफोन लूमिया 430

प्रोसेसर
430 में 1.2 गीगाहर्ट का ड्युल कोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम लगी हुई है। फोन का इंटरनल स्‍टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

माइक्रोसॉफ्ट ने उतारा अब तक का सबसे सस्‍ता विंडो स्‍मार्टफोन लूमिया 430

दूसरे विंडो स्‍मार्टफोन की तरह लूमिया 430 में 30 जीबी वन ड्राइव क्‍लाउड स्‍टोरेज मिलेगा। हैंडसेट में 1500 एमएएच बैटरी दी गई है जिसे आप बदल भी सकते हैं। कनेक्‍टीविटी फीचरों में 3जी, वाईफाई, ब्‍लूटूथ 4.0, जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। लूमिया 430 मार्केट में ब्राइट ऑरेंज और ब्‍लैक कलर ऑप्‍शन के साथ उतारा गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Adding another budget smartphone to its Lumia range, Microsoft today launched Lumia 430, which is priced at approximately Rs 4,400

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X