Microsoft ने भारत में लॉन्च किया Surface Pro 6 और Surface Laptop 2

|

आज के समय में स्मार्टफोन हमारे लिए काफी जरुरतमंद डिवाइस है। हम इसके बिना अपने एक दिन की कल्पना नहीं कर सकते हैं। हालांकि स्मार्टफोन के साथ-साथ लैपटॉप भी हमारे रोजमर्रा के काम से इस्तेमाल होने वाला डिवाइस है। हम बेहतर लैपटॉप लेने से पहले काफी जांच पड़ताल करते हैं। भारतीय बाजार में काफी सारे लैपटॉप मौजूद हैं, इन्हीं बहुत सारे ऑपशन में दो स्मार्ट लैपटॉप का नाम जुड़ गया है।

 Microsoft  ने भारत में लॉन्च किया  Surface Pro 6 और Surface Laptop 2

बता दें, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने भारत में अपने Surface Pro 6 और Surface Laptop 2 को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही डिवाइस को 28 जनवरी से अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है। अगर आप इन लैपटॉप को ऑफलाइन खरीदना चाहते हैं तो कंपनी ने इसे क्रोमा, रिलायंस, विजय सेल्स और दूसरे रिटेलर्स के जरिए उपलब्ध कराया है। इन दोनों लैपटॉप की कीमत की बात की जाए तो ग्राहक Microsoft Surface Pro 6 को 83,999 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकते हैं।

Lenovo ने लॉन्च किया नया लैपटॉप, सुपरफास्ट डाउनलोडिंग फीचर से लैसLenovo ने लॉन्च किया नया लैपटॉप, सुपरफास्ट डाउनलोडिंग फीचर से लैस

वहीं कंपनी ने Surface Laptop 2, को 91,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। बता दें, Surface Pro 6 का टॉप एंड मॉडल Core i7 processor, 8GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आता है। जिसकी कीमत 1,39,999 रुपये है। वहीं, Surface Laptop 2 के टॉप एंड वेरिएंट में Core i7 processor, 8GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज दी गई है। जिसे 1,48,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Surface Pro 6 & Surface Laptop 2

दोनों लैपटॉप के फीचर्स या स्पेसिफिकेशन की बात करें तो माइक्रोसॉफ्ट ने अपने Surface Pro 6 में 8th generation Intel Core CPU को पेश किया है। जो 12,3इंच डिस्प्ले के साथ आता है, साथ ही इसमें 6जीबील तक की रैम दी गई है। कंपनी दावा करती है कि इसमें आपको 13.5 घंटे का बैटरी टॉकटाइम मिलता है। बता दें, Surface Pro 6 में यूजर्स को यूएसबी टाइप सी पोर्ट के मामले में निराश होना पड़ेगा।

Asus ने भारत में बढ़ाया गेमिंग लैपटॉप का दायरा, FX504 के नए वेरिएंट होंगे लॉन्चAsus ने भारत में बढ़ाया गेमिंग लैपटॉप का दायरा, FX504 के नए वेरिएंट होंगे लॉन्च

Surface Laptop 2 की बात करें तो कंपनी ने इस लैपटॉप में भी 8th generation Intel Core processor को पेश किया है। हालांकि यह 13.5इंच डिस्प्ले के साथ आता है। जिसका रिजॉल्यूशन 2256×1504 पिक्सल्स का है। Surface Laptop 2 को लेकर भी कंपनी का दावा है कि यह 14.5घंटे का बैटरी टाइम देता है। लैपटॉप में सिंगल USB 3.0 port और मिनी डिस्प्ले पोर्ट के लिए भी अलग से जगह दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Microsoft has launched its Surface Pro 6 and Surface Laptop 2 in India. Both devices can be purchased from January 28 through Amazon India and Flipkart. If you want to buy these laptops offline, then the company has made it available through chroma, Reliance, Vijay Sales and other retailers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X