Mitron App को गूगल प्ले स्टोर पर फिर से होगा उपलब्ध

|

Mitron ऐप को गूगल प्ले स्टोर से गूगल ने हटा दिया था। अब कहा जा रहा है कि इस ऐप को एक बार फिर से गूगल प्ले स्टोर पर जगह दी जा सकती है। दरअसल, गूगल ने मित्रों ऐप के डेवलपर को टेक्निकल पॉलिसी का उल्लंघन करने की समस्या को खत्म करने यानि फिक्स करने की सलाह दी है।

 
Mitron App को  गूगल प्ले स्टोर पर फिर से होगा उपलब्ध

इस बात की जानकारी आधिकारिक तौर पर तो नहीं मिली है। इस बात की जानकारी समीर समत के एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए मिली है। समीर समत Android और Google Play के वाइस प्रेसिडेंट हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में लिखा गया है कि मित्रों ऐप के डेवलपर्स उस ऐप में मिले बग्स को फिक्स करने के लिए काम कर रही है।

 

मित्रों ऐप के बारे में मिली जानकारी

समत ने मित्रों ऐप का नाम लिए बिना इस बात की जानकारी दी है और कहा है कि हमने डेवलपर्स को गाइडलाइंस दी है और वो इस ऐप में मिली समस्याओं को ठीक करने का काम कर रहे हैं। एक बार सभी समस्याएं ठीक हो जाएं तो इस ऐप को फिर से गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट कर दिया जाएगा।

News 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक Qboxus के संस्थापक और सीईओ इरफान शेख ने न्यूज़ 18 को बताया कि उनकी कंपनी सोर्स कोड बेचने का काम करती है। उनसे सोर्स कोड को खरीदने के बाद खरीदार उसे कस्टामाइज़ करते हैं और फिर उसे ऐप के तौर पर लॉन्च करते हैं। उन्होंने मित्रों ऐप को सोर्स कोड को 34 डॉलर यानि 2500 रुपए में बेचा है। उस सोर्स कोड को कस्टमाइज करके भारतीय डेवलपर ने Mitron ऐप के नाम से लॉन्च किया है।

पाकिस्तानी डेवलपर से खरीदा गया सोर्स कोड

इरफान शेख का कहना है कि भारतीय डेवलपर ने उनके सोर्स कोड का इस्तेमाल करके ऐप लॉन्च किया, इससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि उन्होंने सोर्स कोड के लिए पैसा दिया और उसका इस्तेमाल किया, जो गलत नहीं है। लेकिन समस्या उन लोगों से हो रही है, जो इस ऐप को भारत में निर्मित ऐप बता रहे हैं। ये बात पूरी तरह से सच नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत के डेवलपर ने इस ऐप में अपनी तरफ से कोई बदलाव नहीं किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Mitron app was removed from Google Play Store by Google. It is now being said that this app can be given a place on the Google Play Store once again. Actually, Google has advised the developer of the Friends app to eliminate the problem of violation of technical policy.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X