मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में पहले दिन नोकिया और आसुस की रही धूम

|

हर साल फरवरी के आखिरी में बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वल्‍ड कांग्रेस में इस बार 1500 कंपनियां हिस्‍सा ले रहीं हैं। जिनमें से नोकिया और आसुस ने शो के पहले दिन अपनी डिवाईसेस पेश कर दी। हालाकि सोनी ने इस दौरान न तो किसी हैंडसेट की घोषणां की और न हीं कोई टैबलेट लांच किया।

पढ़ें: ये हैं बैंगलोर के कुछ शानदार इको फ्रेंडली आईटी ऑफिसपढ़ें: ये हैं बैंगलोर के कुछ शानदार इको फ्रेंडली आईटी ऑफिस

हम आपको बता दें बार्सिलोना में चल रहा मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस मोबाइल की दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट हैं। जहां पर सभी मोबाइल कंपनियां अपनी नई डिवाइसेस को लांच करती है। आईए नजर डालते हैं मोबाइल वल्‍ड कांग्रेस में पहले दिन लांच हुईं डिवाइसेस प,

नोकिया ल्‍यूमिया 720, नोकिया 520, नोकिया 301, नोकिया 105

नोकिया ल्‍यूमिया 720, नोकिया 520, नोकिया 301, नोकिया 105

नोकिया ने बार्सिलोना में चल रहे टेक इवेंट के दौरान चार नए हैंडसेट लांच किए है। जिनकी कीमत 15 यूरो यानी लगभग 1,100 रुपए के करीब है। नोकिया ने नए फोन लांच कर एक बार फिर से बता दिया है कि वो लो कॉस्‍ट सेगमेंट को लेकर कितनी गंभीर है। चार हैंडसेटों में से एक 105 में कलर स्‍क्रीन के साथ एफएम रेडियो और डस्‍ट प्रूफ कीपैड दिया गया है। नोकिया के अनुसार नए फोन चीन, मिस्र, भारत, इंडोनेशिया, नाइजीरिया, रूस, वियतनाम तथा अफ्रीका, पश्चिम एशिया, एशिया प्रशांत तथा यूरोप के अन्य बाजारों में जल्‍द उपलब्‍ध हो जाएंगे। आगे पढ़ें......

आसुस डिवाइसेस
 

आसुस डिवाइसेस

ताइवानी कंपनी आसुस ने इस बार मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में पैड फोन इंफिनिटी हैंडसेट लांच किया जिसमें 5 इंच की स्‍क्रीन के साथ 4जी 13 मेगापिक्‍सल कैमरा, 2,400 एमएएच बैटरी दी गई हैं हैंडसेट के साथ दिए गए टैबलेट में 1920 x 1200 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट 10 इंच की स्‍क्रीन मौजूद है जिनकी कीमत 1350 डॉलर है

एलजी ऑप्‍टिमस एल सीरीज

एलजी ऑप्‍टिमस एल सीरीज

एलजी ने मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में चार हैंडसेट पेश किए एलजी ऑप्‍टिमस एल सीरीज II - एल 7 II, एल 5II और एल 3II। एलजी ऑप्‍टिमस एल 7 में 4.3 इंच की की आईपिएस डब्‍लूवीजिए डिस्‍प्‍ले दिया गया है जो 480 x 800 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करता है। साथ में 768 एमबी रैम, 4 जीबी इंटरनल मैमोरी, 8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा और एंड्रायड का 4.1 जैली बीन ओएस दिया गया है।

ऑप्‍टिमस एल 3 II लो इंड एंड्रायड स्‍मार्टफोन हैं जिसमें 4.3 इंच की आईपीएस डब्‍लूवीजिए स्‍क्रीन के साथ 1 गीगाहर्ट सिंगल कोर प्रोसेसर, 4 जीबी इंटरनल मैमोरी, 3 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, एंड्रायड 4.1 जैलीबीन और 1,540 एमएएच बैटरी दी गई है।

ऑप्‍टिमस एलजी एल 5 II में 4 इंच की आईपीएस डब्‍लूवीजिए स्‍क्रीन के साथ 1 गीगाहर्ट सिंगलकोर प्रोसेसर, 5 मेगापिक्‍सल कैमरा, एंड्रायड 4.1 जैली बीन ओएस के साथ ड्युल सिम सपोर्ट दिया गया है।

 

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X