Moto G60 और Moto G40 Fusion भारत में हुए लॉन्च, जानिए इनकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंश

|

स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटो ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन्स Moto G60 और Moto G40 Fusion हैं, दोनों को सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों स्मार्टफोन्स एक दूसरे से काफी मिलते-जुलते हैं। दोनों में ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और दोनों फोन 6,000 एमएएच की बैटरी से लैस है।

Moto G60 और Moto G40 Fusion भारत में हुए लॉन्च, जानिए इनकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंश

Moto G60, Moto G40 Fusion कीमत और उपलब्धता

Moto G60 के जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत- 17,999 रुपये

Moto G40 Fusion के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत- 13,999 रुपये

Moto G40 Fusion के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत- 15,999 रुपये

मोटो जी60 और मोटो जी40 फ्यूज़न दोनों ही फोन्स में डायनमिक ग्रे और फ्रॉस्टेड शैम्पेन कलर ऑप्शन्स उपलब्ध कराए गए हैं। मोटो जी60 की सेल फ्लिपकार्ट पर 27 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और वहीं, मोटो जी4 फ्यूजन को फ्लिपकार्ट पर 1 मई दोपहर 12 बजे उपलब्ध कराया जाएगा। लॉन्च ऑफर की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन्स पर ICICI Bank कार्ड्स से पेमेंट पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Moto G60 स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) मोटो जी60 स्मार्टफोन में6.8 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और साथ ही HDR10 सपोर्ट शामिल है। फोन एंड्रॉयड 11 पर ऑपरेट होता है। Moto G60, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर से लैस है, जुगलबंदी के लिए 6 GB रैम मौजूद है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है, जिसको 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

मोटो जी60 फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.7 लेंस के साथ 108 मेगापिक्सल का है। वहीं, f/2.2 लेंस और 118 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है और f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर प्लेस किया गया है। फोन में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फोन के फ्रंट पर f/2.2 लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा प्लेस किया गया है।

मोटो जी60 फोन की 6,000mAh की बैटरी है, जो 20W टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ वी5.0, Wi-Fi 802.11 ac, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि शामिल है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर व थिंकशील्ड सिक्योरिटी पोर्टफॉलियो भी मौजूद है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और सेंसर हब शामिल हैं।

Moto G40 Fusion स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) मोटो जी40 फ्यूज़न स्मार्टफोन में 6.8 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट है और साथ ही HDR10 सपोर्ट भी दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 11 पर ऑपरेट होता है। इस फोन में भी मोटो जी60 की तरह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसके साथ 6GB रैम मौजूद है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है, जिसके आप 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।

मोटो जी40 फ्यूज़न फोन ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.7 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ इसमें f/2.2 लेंस और 118 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है और f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसका फ्रंट कैमरा f/2.2 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का है।

जी 60 की तरह इसकी बैटरी भी 6,000 एमएएच की है जो 20W टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ वी5.0, Wi-Fi 802.11 ac, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि शामिल है। जी60 की तरह इसमें भी रियर फिंगरप्रिंट सेंसर व थिंकशील्ड सिक्योरिटी पोर्टफॉलियो दिया गया है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और सेंसर हब शामिल हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Smartphone maker company Moto has launched two of its new smartphones in the Indian market. These smartphones are Moto G60 and Moto G40 Fusion, both of which will be made available on Flipkart for sale. Both the smartphones are very similar to each other. Both have used Qualcomm Snapdragon 732G processor and both phones are equipped with 6,000 mAh battery.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X