Motorola Hanoip; 2 सेल्फी और 108 MP के बैक कैमरा के साथ जल्द होगा लॉन्च

|

Motorola Hanoip मोटोरोला का एक नया स्मार्टफोन होने वाला है, जिसे कंपनी भारत में लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि मोटोरोला कंपनी अपने G सीरीज के कई स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है। इन स्मार्टफोन्स में Motorola G50, Motorola G100 और Motorola Hanoip होगा।

Motorola Hanoip; 2 सेल्फी और 108 MP के बैक कैमरा के साथ जल्द होगा लॉन्च

हालांकि Motorola Hanoip के बारे में कई कंफर्म जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन एक जाने-माने टिप्सटर मुकुल शर्मा ने एक ट्वीट किया, जिसमें इस नए फोन के बारे में जानकारी मिली है। मुकुल शर्मा के ट्वीट के अनुसार Motorola Hanoip को BIS सर्टिफिकेशंन प्राप्त हुआ है और कुछ ऐसे संकेत मिले हैं, जिससे लग रहा है कि इस फोन को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।

Motorola Hanoip होगा नया स्मार्टफोन

इस फोन के कैमरा सेटअप की जानकारी भी मिली है। टिप्सटर के मुताबिक Motorola Hanoip के पिछले हिस्से में क्वॉड कैमरा सेटअप हो सकता है। इस सेटअप का पहला कैमरा 108 मेगापिक्सल का हो सकता है, दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल, तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का हो सकता है।

इसके अलावा इस फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए कंपनी डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप भी देगी, जिसका पहला कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का हो सकता है। इस फोन के वेरिएंट की बात करें तो इसे दो वेरिएंट में लॉन्च करने की बात की जा रही है। इस फोन का पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का हो सकता है और इस फोन का दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का हो सकता है।

Moto G30 हाल ही में हुआ लॉन्च

आपको बता दें कि हाल में मोटोरोला कंपनी ने G सीरीज का एक स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था, जिसका नाम Moto G30 है। डुअल-सिम (नैनो) वाला Moto G30 एंड्रॉइड 11 पर चलता है और इसमें 6.5 इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) मैक्स विजन टीएफटी डिस्प्ले है।

यह फोन 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 SoC द्वारा संचालित है। एक क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f / 1.7 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इस कैमरा सेटअप में 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, 2-मेगापिक्सेल मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर भी शामिल है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Motorola Hanoip is going to be a new Motorola smartphone, which the company can launch in India. Let us tell you that the Motorola company is about to launch several smartphones of its G series. These smartphones will be Motorola G50, Motorola G100 and Motorola Hanoip.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X