Moto One Power के फीचर्स लीक, 2 अगस्त होगा लॉन्च

By Devesh
|

लेनोवो की मोटोरोला ब्रांड कंपनी अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी 2 अगस्त को अमेरिका के शिकागो शहर में अपना एक इवेंट आयोजित करने जा रही है। जिसमें वो अपने नए स्मार्टफोन Motorola One Power को लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन का इंतजार काफी लोगों को है। खासतौर पर मोटोरोला के यूजर्स को तो इस फोन के लॉन्च पर टकटकी लगाए हुए बैठे हैं।

Moto One Power के फीचर्स लीक, 2 अगस्त होगा लॉन्च

Motorola One Power की जानकारी लीक

इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले इसके बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 4,850 एमएएच की बड़ी बैटरी होगी। वहीं 6 जीबी रैम वाले इस स्मार्टफोन में वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप भी होगा।

4 रंगों में उपलब्ध होगा स्मार्टफोन

दरअसल इस स्मार्टफोन को चीन की वेबसाइट TEENA पर लिस्ट किया गया था। जिसमें इस स्मार्टफोन के कलर का जिक्र भी किया गया था। जिसके अनुसार यह स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड सिल्वर और व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा। अब इस स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स पर ऊपर गौर कर लेते हैं।

इस स्मार्टफोन के फीचर्स

इस फोन के लिए रिपोर्ट के मुताबिक लेनोवो अपने इस हैंडसेट में मोटो की जगह मोटोराला नाम का इस्तेमाल करने वाली है। जिसकी वजह से यह मोटोरोला वन और मोटोरोला वन पॉवर के नाम से जाना जाएगा। पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक यह मोटोरोला ब्रांड का पहला फोन होगा जो iPhone X जैसे डिस्प्ले नॉच और वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। Motorola One Power में 6.18 इंच फुल-एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) डिस्प्ले, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो, 64 जीबी स्टोरेज और इसमें 16 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो उसमें भी 8 मेगापिक्सल या 12 मेगापिक्सल के सेंसर दिए जाने की उम्मीद है।

कनेक्टिविटी और सेंसर भी शानदार

इसके अलावा कनेक्टिविटी फीचर के लिए भी इस स्मार्टफोन में बाकी सभी फोन की तरह सभी सुविधाएं मौजूद होगी। जैसे 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, यूएसबी इसमें उपलब्ध होंगे। वहीं सेंसर के मामले में भी इस स्मार्टफोन की चर्चा हो रही है क्योंकि इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Some photos of a variant of Motorola One Power have surfaced. These are variants of Moto One Power's white color. The pictures of this phone show that vertical dual rear camera setup is showing in this handset. However, the photos of the front look of the phone have not been found. Pictures of this phone are shared on slashlice.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X