डबल डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर हुई शुरू

|

Motorola Razr को भारत में मार्च में लॉन्च किया गया था। ये 2 डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। इस फोन को अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस फोन को खरीदने के लिए आपको फ्लिपकार्ट का इस्तेमाल करना होगा। फ्लिपकार्ट पर इस फोन को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

डबल डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर हुई शुरू

Motorola Razr (2019) को भारत में 1,24,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस कीमत में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के एकमात्र वेरिएंट में पेश किया है। इस फोन को खरीदने के लिए कंपनी ने ईएमआई का विकल्प दिया है।

10,000 तक का ऑफर

यूज़र्स 5,209 रुपए की प्रति माह ईएमआई पर इस फोन को खरीद सकते हैं। हालांकि इस फोन को खरीदने के लिए कंपनी ने किसी भी तरह का एक्सचेंज ऑफर फिलहाल नहीं रखा है लेकिन अगर आप इस फोन को खरीदने के लिए सिटी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 10,000 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है। ये ऑफर ईएमआई ट्रांजैक्शन पर भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें:- अब यह भी पढ़ें:- अब "रोबोट मित्र" करेगा कोरोना वायरस का इलाज, संक्रमण से बचेंगे स्वास्थ्य कर्मी

दो डिस्प्ले वाला फोन

Motorola Razr (2019) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने 6.2 इंच की फ्लैक्सिबल ओलेड डिस्प्ले दी है। इस स्मार्टफोन को फोल्ड किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के फोल्ड करने के बाद इसके दोनों स्क्रीन के बीच में गैप हो जाता है।

यह भी पढ़ें:- Jio का नया वर्क फ्रॉम होम प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज मिलेगा 2 जीबी डेटायह भी पढ़ें:- Jio का नया वर्क फ्रॉम होम प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज मिलेगा 2 जीबी डेटा

इस फोन को फोल्ड करने के बाद इसका दूसरा डिस्प्ले भी खुल जाता है जिसका साइज 2.7 इंच है। इस दूसरे डिस्प्ले को क्विक व्यू डिस्प्ले भी कहते हैं। इस क्विक व्यू डिस्प्ले को यूज़र्स सेल्फी लेने, नोटिफिकेशंस देखने और म्यूज़िक कंट्रोल प्लेबैक के लिए करेंगे।

16 मेगापिक्सल का बैक कैमरा

इस फोन के पिछले हिस्से में एक 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस फोन में एक ही रियर कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/1.7 है। इस फोन का बैक कैमरा फोन के फोल्ड होने पर सेल्फी कैमरा का भी काम करेगा। इस कैमरे के साथ कंपनी ने इसमें एक नाइट विज़न मोड दिया है जिससे कम रोशनी होने पर भी यूज़र्स इस फोन से फोटो को क्लिक कर पाएंगे। इस फोन में कम रोशनी में अच्छी फोटो लेने के लिए एआई एल्गोरिद्म का इस्तेमाल किया गया है।

5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

इस फोन के मेन स्क्रीन में एक डॉट नॉच के साथ 5 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा भी दिया है। अगर आप अपने फोन को फोल्ड नहीं करेंगे तो आप इस 5 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर से सेल्फी ले सकते हैं। वहीं अगर आप इस फोन की स्क्रीन को फोल्ड कर देंगे तो आप 16 मेगापिक्सल के बैक कैमरे से भी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे।

सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और बैटरी

अब इस फोन में सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये फोन स्टॉक एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करेगा। इसमें कंपनी ने 6 जीबी रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने 2,510 एमएएच की एक बैटरी भी दी है, जो 15 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

इस फोन का कनेक्टिविटी फीचर्स इस फोन में कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने सिम कार्ड स्लॉट नहीं दिया है, लिहाजा ये फोन ई-सिम सपोर्ट के साथ आता है। Motorola Razr (2019) में कंपनी ने ब्लूटूथ वर्ज़न 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, 4जी एलटीई, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट के साथ आएगा। इस फोन का वजन 205 ग्राम है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Motorola Razr was launched in India in March. This is a smartphone with 2 displays. This phone has now been made available for sale in India. To buy this phone, you have to use Flipkart. This phone has been made available for sale on Flipkart.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X