Motorola और शाओमी के स्मार्टफोन्स को मिला नया अपडेट, जानिए इसकी खासियत

|

बाजार में काफी सारें स्मार्टफोन मौजूद हैं। उसी के साथ स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने स्मार्टफोन को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करती रहती हैं। स्मार्टफोन को बेहतर बनाने के लिए हमें अपडेट की काफी ज्यादा जरुरत होती है। जिससे हमारा स्मार्टफोन बिना किसी परेशानी के आराम से चलता है और उसमें काफी बदलाव भी होते हैं।

Motorola और शाओमी के स्मार्टफोन्स को मिला नया अपडेट, जानिए इसकी खासियत

बता दें, मोटोरोला कंपनी ने अपने Motorola One Power स्मार्टफोन को भी अपडेट पेश कराया है। इतना ही नहीं, जानी-मानी चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता शाओमी कंपनी ने भी अपने Mi 8 सीरीज को अपडेट पेश किया है। बता दें, शाओमी कंपनी ने अपनी Mi 8 सीरीज को भारत में लॉन्च नहीं किया है। हालांकि भारत में इसका काफी समय से इंतजार किया जा रहा है।

अपडेट में क्या है खास

शाओमी ने इस साल ही चीन में अपने Mi 8 सीरीज को बाजार में उतारा था। अब शाओमी कंपनी डिवाइस को MIUI 10 अपडेट पेश करा रही है। बता दें, शाओमी की इस सीरीज के स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड MIUI 10 पर काम कर रहे हैं। हालांकि अपडेट के बाद यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करेंगे।

यह भी पढ़ें:- Moto G6 Plus Vs Oppo F9 Pro, जानिए कौनसा स्मार्टफोन खरीदना होगा बेहतरयह भी पढ़ें:- Moto G6 Plus Vs Oppo F9 Pro, जानिए कौनसा स्मार्टफोन खरीदना होगा बेहतर

इनमें Mi 8 और Mi 8 Explorer Edition शामिल हैं। अपडेट होने के बाद जाहिर सी बात है कि स्मार्टफोन में काफी चीजों में बदलाव आ जाएगा। साथ ही वह पहले से बेहतर काम भी करेगा। अपडेट डिवाइस में नाइट मोड के साथ स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर पेश करेगा। जो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद और मजेदार होगा।

मोटोरोला के One Power स्मार्टफोन को भी अपडेट दिया गया है। एक रिपोर्ट से पता चलता है कि स्मार्टफोन को मिलने वाली नई अपडेट एंड्रॉयड दिसंबर 2018 सिक्योरिटी पैच लेकर आती है। अपडेट से One Power स्मार्टफोन के नेटवर्क स्टेबलिटी और भी बेहतर हो जाएगी। इतना ही नहीं, मोटोरोला का यह नया अपडेट डिवाइस के पूरे सिस्टम की स्टेबिलिटी में भी सुधार करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Motorola company has also updated its Motorola One Power smartphone. Not only this, the Chinese smartphone maker Shyomi Company has also updated its Mi8 series. Let me tell you, Shaoomi Company has not launched its Mi8 series in India. However, it has been waiting in India for a long time.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X