व्हाट्सएप पर भूल से भी न करें ये गलतियाँ, वरना जाना पड़ सकता है जेल

|

आज हम में से लगभग सभी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, टेक्स्ट, वीडियो या ऑडियो भेजते समय हम कई बार ऐसी गलती कर देते हैं, जिससे डेटा लीक होने का खतरा बढ़ जाता है और साथ ही ऐसी नौबत भी आ सकती है कि हमें जेल भी जाना पड़े। तो आज हम आपको ऐसी कुछ गलतियों के बारे में बताने जा रहे है जो आपको कभी नहीं करनी है।

व्हाट्सएप पर भूल से भी न करें ये गलतियाँ, वरना जाना पड़ सकता है जेल

व्हाट्सएप पर भूल से भी न करें ये गलतियाँ, वरना जाना पड़ सकता है जेल

कभी Whatsapp को हैक करने की न करें कोशिश

यदि आप हैकिंग जानते है या हैकर है तो कभी भी यह मत सोचिए कि आप WhatsApp को हैक कर सकते है, क्योंकि व्हाट्सएप के प्लेटफॉर्म को हैक करने की कोशिश करना एक गंभीर अपराध माना जाता है। यदि आप ऐसा करेंगे तो कंपनी आपके खिलाफ लीगल नोटिस भेज सकती है और इस कारण इसके लिए आपको बहुत भारी जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।

गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें, जानिए पूरा प्रोसेसगूगल पे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें, जानिए पूरा प्रोसेस

किसी के फेक अकाउंट बनाने से बचें

कई बार लोग दूसरे लोगों को परेशान करने के लिए Whatsapp पर फर्जी अकाउंट बना लेते हैं। व्हाट्सएप पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को परेशान न करें। फर्जी अकाउंट से लोगों को परेशान करने वालों को अपराध के दायरे में माना जाता है। किसी को डराने या परेशान करने के लिए मजाक में कभी भी फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट न बनाएं। अगर कोई आपके फर्जी अकाउंट की शिकायत करता है तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।

2022 में बंद हो जाएगा यह वेब ब्राउज़र, जानें पूरी खबर2022 में बंद हो जाएगा यह वेब ब्राउज़र, जानें पूरी खबर

ऐसे मैसेज कभी गलती से भी न भेजें

WhatsApp पर गलती से भी ऐसे मैसेज न भेजें, जैसे पैसा दोगुना करने की स्कीम। जी हाँ, ये भी एक तरह से क्राइम ही है। क्योंकि इससे पैसों की हानि हो सकती है क्योंकि पैसे डबल करें ऐसी कोई भी स्कीम नहीं होती।

धर्म-जाति और नफरत फैलाने से बचें

हमने कई बार देखा है कि लोग धर्म और जाति तथा नफरत भरें मैसेज करते है जो कि सरासर गलत है। व्हाट्सएप पर ऐसे करने पर आप पर केस भी हो सकता है और इसके लिए जुर्माना तथा जेल भी जाना पड़ सकता है।

आधार कार्ड में कैसे वैलिडेट करें सिग्नेचर?आधार कार्ड में कैसे वैलिडेट करें सिग्नेचर?

फिसिंग लिंक न करें शेयर

आजकल के दौर में साइबर क्राइम बहुत बढ़ रहा है। इस कारण ऑनलाइन ठगी बहुत हो रही है। ठग ऐसे टूल और लिंक बना लेते है जहां क्लिक करते ही बैंक का सारा पैसा ट्रांसफर हो जाता है, इस कारण WhatsApp पर ऐसे फिसिंग लिंक भेजने से हमें बचना चाहिए।

 
Best Mobiles in India

English summary
Today almost all of us use Whatsapp. However, when sending text, video or audio, we sometimes make such a mistake, which increases the risk of data leaking and may also cause us to go to jail. So today we are going to tell you about some such mistakes which you never have to make.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X