आज से ज्‍यादा मोबाइल बिल चुकाने के लिए हो जाइए तैयार

By Rahul
|

नए सर्विस टैक्‍ट की बढी दरों का असर आपके मोबाइल बिल इस बार से पड़ना शुरु हो जाएगा, अब आपको 14% सर्विस टैक्‍ट चुकाना होगा ये टैक्‍स मोबाइल फोन, रेस्तरां, होटल, मूवी का ऑनलाइन टिकट और कैब सर्विस के अलावा कई दूसरी चीजों पर लागू होगा।

 

पढ़ें: 10,000 रुपए में मिल रहे है ये 10 सस्‍ते स्‍मार्टफोन

 
ज्‍यादा मोबाइल बिल चुकाने के लिए हो जाइए तैयार

पहले टैक्‍स की दर 12.36 प्रतिशत थी जिसे बढ़ा कर 14 प्रतिशत कर दिया गया है। हालाकि सरकार के अनुसार इसमें थोड़ी ही बढ़ोत्‍तरी की गई है लेकिन इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा।

<strong>पढ़ें: 13 साल की बेटी को डांटने वाला वीडियो हुआ वायरल</strong>पढ़ें: 13 साल की बेटी को डांटने वाला वीडियो हुआ वायरल

जैसे अब आपको होटल में खाने के बिल पर 50 रुपए अधिक देने होंगे इसी तरह से मोबाइल का बिल अगर 500 रुपए आता है तो अब आपको 70 रुपए टैक्‍स के रूप में देने होंगे जबकि पहले 61 देने होते थे।

सरकार का सर्विस टैक्‍स बढ़ाने के पीछे राजस्‍व बढ़ाने का लक्ष्‍य है पिछले वित्‍त वर्ष के दौरान 1.68 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था जिसे इस साल 2.09 लाख करोड़ करने का लक्ष्‍य रखा गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Using cabs, eating in restaurants and extra mobile bill will cost you more from 1 June, as the government is set to introduce a new service tax rate of 14% on such expenditures.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X