Oneplus 6 और 6T के लिए आएगा नया सोफ्टवेयर अपडेट

|

2018 साल काफी सारें स्मार्टफोन्स के लिए काफी अच्छा रहा। सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स में नए फीचर्स को ऐड करके यूजर्स को काफी आश्यचर्यचकित किया है। उसी तरह वनप्लस कंपनी के लिए भी यह साल काफी अच्छा रहा। Oneplus कंपनी ने लिए खासतौर पर साल 2018 काफी अच्छा साबित हुआ।

Oneplus 6 और 6T के लिए आएगा नया सोफ्टवेयर अपडेट

साल 2018 की शुरुआत में इस कंपनी को भारत के ज्यादातर लोग नहीं जानते थे लेकिन 2019 की शुरुआत में इस कंपनी को भारत के ज्यादातर लोग जान चुके हैं। इस साल कंपनी ने अपने Oneplus 6 और Oneplus 6T स्मार्टफोन को लॉन्च किया। इसके बाद कंपनी ने OnePlus 6T का अन्य अपग्रेड वर्जन भी लॉन्च किया। इन दोनों फोन इस कंपनी को भारत में अलग पहचान दिला दी। अब आलम ऐसा है कि यूजर्स इस कंपनी के अलगे स्मार्टफोन यानि Oneplus 7 का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

OnePlus में नया अपडेट

जो स्मार्टफोन बाजार में दमदार प्रर्दशन दिखा रहे हैं। अब कंपनी ने इन स्मार्टफोन को और भी बेहतर बनाने के लिए इन दोनों ही मॉड्ल्स में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करना शुरु कर दिया है। बता दें, वनप्लस Oneplus 6T के लिए OxygenOS Open Beta 2 और Oneplus 6 के लिए Open Beta 10 अपडेट दे रही है। इन अपडेट से दोनों ही हैंडसेट्स को नए फीचर मिलेंगे। जिसमें सिस्टम, फोन, गैलरी और लॉन्चर का ऑप्टिमाइजेशन शामिल हैं।

सॉफ्टवेयर अपडेट में आ रही मुश्किल

वनप्लस के इन दोनों स्मार्टफोन्स में नए अपडेट से फोन की काफी परेशानी हल हो सकती हैं। हालांकि अभी यूजर्स को इस अपडेट को इंस्टॉल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते कंपनी ने साफ किया है कि बीटा टेस्टिंग के बाद जल्दी ही इस अपडेट का फाइनल वर्जन जारी कर दिया जाएगा।

इसी के साथ ही फोन में पहले से ही बीटा सॉफ्टवेयर चलाने वाले यूजर्स के लिए भी कंपनी द्वारा लेटेस्ट अपडेट जारी किया जाएगा। इस नए अपडेट से फोन में स्क्रीन की ब्राइटनेस और सिस्टम में आ रहे बग को फिक्स किया जाएगा। बता दें, कंपनी ने अपने Oneplus 6 स्मार्टफोन में कुछ समय पहले 9 पाई अपडेट को पेश किया था। हालांकि कंपनी ने अपने Oneplus 6T स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 9 पाई के साथ लॉन्च किया था।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus 6T is offering Open Beta 10 updates for OxygenOS Open Beta 2 and Oneplus 6. With these updates both handsets will get new features. Includes optimization of systems, phones, galleries and launchers. Read the complete information about this update found in OnePlus's phone and learn more.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X