रबर के खिलौने से खराब मोबाइल तक सब कुछ TV रिमोट की तरह काम करेगा

By Neha
|

टेलीविजन प्रेमियों के लिए सबसे खास होता है टीवी का रिमोट। जरा से गिरने पर ये काम कर देना बंद कर देता है और आपको बाजार से दूसरा रिमोट खरीदकर लाना पड़ता है। लेकिन अब भूल जाइए रिमोट क्योंकि आपके टीवी के आसपास मौजूद हर चीज टीवी के रिमोट की तरह इस्तेमाल की जा सकेगी। इस तकनीक को Matchpoint technology नाम दिया गया है।

रबर के खिलौने से खराब मोबाइल तक सब कुछ TV रिमोट की तरह काम करेगा

ब्रिटेन के लैनकास्टर यूनिवर्सिटी में इस तकनीक को लेकर रिसर्च किया गया। रिसर्चर का कहना है कि इस टेक्नोलॉजी के जरिए बॉडी मूवमेंट या किसी ऑब्जेक्ट के मूवमेंट के जरिए टीवी के स्क्रीन से इंटरेक्ट किया जा सकेगा। इन ऑब्जेक्ट में बच्चों के खिलौनों से लेकर टी कप तक हो सकता है।

ये भी देखें- अकाउंट से कटने के बाद भी ATM से नहीं निकले पैसे, तो तुरंत करें ये काम

Matchpoint तकनीक से टीवी से इंटरेक्ट करने के लिए यूजर्स को एक वेबकैम की जरूरत पड़ेगी। इसके जरिए किसी भी ऑब्जेक्ट को टीवी का रिमोट बनाकर चैनल चेंज, वॉल्यूम अप और डाउन किए जा सकेंगे। इतना ही नहीं टेलीविजन के अलावा दूसरी स्क्रीन्स पर भी इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
New Technology Turns Any Object Into TV Remote. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X