Nokia 3310 का 3जी वैरिएंट जल्द होगा लॉन्च

By Agrahi
|

नोकिया 3310 का 3जी वैरिएंट पिछले महीने US FCC सर्टिफिकेशन साईट पर स्पॉट किया गया था। इस लिस्टिंग में फोन के बारे में कम ही जानकारी दी गई थी। फोन के बारे में सामने आई लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक अब यह फीचर फोन Nokia 3310 का 3जी वैरिएंट जल्द ही मार्केट में एंट्री करेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह लॉन्च सितंबर के आखिर में या फिर अक्टूबर की शुरुआत में देखने को मिल सकती है।

 

<strong>रेड्मी नोट 4 के फटने का सिलसिला जारी है!</strong>रेड्मी नोट 4 के फटने का सिलसिला जारी है!

FCC लिस्टिंग के मुताबिक नोकिया 3310 का 3जी वैरिएंट ओरिजिनल नोकिया 3310 (2017) के जैसा ही होगा। इसकी हाइट और विड्थ सभी समान होंगी।

इन स्मार्टफोन की हुई मैदान में एंट्री, चूंक गए तो अब देखिएइन स्मार्टफोन की हुई मैदान में एंट्री, चूंक गए तो अब देखिए

नोकिया 3310 (2017) स्पेसिफिकेशन

नोकिया 3310 (2017) स्पेसिफिकेशन

नोकिया 3310 (2017) में 2.4 इंच की QVGA कलर डिस्प्ले दी गई है। यह फीचर फोन 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 16एमबी का स्टोरेज दिया गया है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी है, जिसकी मदद से मैमोरी को 32जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

बैटरी देती है एक महीने तक का स्टैंडबाय टाइम

बैटरी देती है एक महीने तक का स्टैंडबाय टाइम

नोकिया के फीचर फोन की शान है इनकी बैटरी, जो कि आज भी कायम है। नोकिया 3310 (2017) भी इसी तरह 22 घंटों के टॉक टाइम के साथ आता है जबकि इसका स्टैंडबाय टाइम 1 महीने का है।

पहले 2जी वैरिएंट हुआ था लॉन्च
 

पहले 2जी वैरिएंट हुआ था लॉन्च

इस फोन का जो बेस वैरिएंट है वो 2जी सपोर्ट के साथ आता है। हालाँकि इन दिनों में बढ़ती 4जी की डिमांड के चलते यह फोन कुछ पीछे रह सकता है। साथ ही जियोफोन का खतरा भी हर फीचर फोन पर मंडरा रहा है। ऐसे में 3जी वैरिएंट पेश करना शायद फोन के लिए कुछ फायदे का सौदा हो सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia 3310 (2017) 3G variant to be launched in september or october. Read more detail of the phone, all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X