Nokia के दो बेस्ट स्मार्टफोन की कीमत में हुई 3,000 रुपए से ज्यादा की कटौती

|

नोकिया कंपनी के दो स्मार्टफोन की कीमत में अब कटौती की गई है। इन दोनों स्मार्टफोन का नाम Nokia 6.2 और Nokia 7.2 है। इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी गई है। Nokia 6.2 की कीमत पहले 15,599 रुपए थी लेकिन अब इस फोन को 12,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। नोकिया के इस फोन को इसके नए दाम के साथ अमेज़न और नोकिया की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

Nokia के दो बेस्ट स्मार्टफोन की कीमत में हुई 3,000 रुपए से ज्यादा की कटौती

नोकिया फोन की कीमत हुई काफी कम

इसके अलावा नोकिया का दूसरा स्मार्टफोन Nokia 7.2 है, जिसकी कीमत में कंपनी ने कटौती की है। इस स्मार्टफोन का पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन की कीमत 18,599 रुपए थी लेकिन अब इस फोन को 15,499 रुपए में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Redmi K20 Pro की कीमत हुई कम, नया दाम जानकर हो जाएगा खरीदने का मनयह भी पढ़ें:- Redmi K20 Pro की कीमत हुई कम, नया दाम जानकर हो जाएगा खरीदने का मन

वहीं इस फोन का दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस वेरिएंट की कीमत 19,599 रुपए थी लेकिन अब इस फोन को 17,099 में खरीदा जा सकता है। इस तरह से इस फोन में भी कंपनी ने 2500 रुपए की कटौती की है। इस फोन को भी नई कीमत के साथ फ्लिपकार्ट और नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

इस फोन के बारे में सबसे खास बात ये है कि ये दोनों फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। इस वजह से इस फोन को यूज़ करने वाले यूज़र्स को सॉफ्टवेयर का सभी लेटेस्ट अपडेट भी सबसे पहले मिलता है। इस वजह से ये दोनोंं फोन बाकी नोकिया फोन से थोड़े ज्यादा खास हैं। अब हम आपको इस Nokia 7.2 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में थोड़ी जानकारी दे देते हैं।

Nokia 7.2 की खास बातें

नोकिया 7.2 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। जिसे प्योर डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ एचडीआर10 सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन के बैक और फ्रंट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। डुअल सिम से लैस नोकिया 7.2 फिलहाल एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है लेकिन कंपनी का कहना है कि इसमें एंड्रॉयड 10 अपडेट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। साथ ही स्मार्टफोन में तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट और दो साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट भी यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

एचएमडी ग्लोबल का कहना है कि इसके यूज़र्स को तीन महीने के लिए गूगल वन की मेंबरशिप भी दी जाएगी। नोकिया 7.2 को दो वेरियंट्स में पेश किया गया है। इसमें यूज़र्स को 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज के ऑप्शन दिए गए हैं। ये ऑक्टा-कोर क्वालकॉम 660 प्रोसेसर से लैस है।

वहीं, कैमरा सेटअप की बात की जाए तो फोन के रियर में सर्कुलर डिज़ाइन में तीन कैमरा मॉड्यूल दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर है। साथ ही 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। जिसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। अन्य नोकिया फोन की तरह Nokia 7.2 भी ज़ाइस ऑप्टिक्स के साथ आता है। इसमें तीन ज़ाइस बोकेह मोड हैं। ये हैं ज़ाइस मॉडर्न, ज़ाइस स्वर्ल, ज़ाइस स्मूथ। बैटरी की बात करें तो इसमें 3,500mAh की बैटरी दी है जो कि 10W चार्ज को सपोर्ट करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The price of two smartphones of Nokia company has now been cut. Both these smartphones are named Nokia 6.2 and Nokia 7.2. The price of both these smartphones has been cut. Nokia 6.2 was earlier priced at Rs 15,599 but now this phone can be purchased for Rs 12,499. This Nokia phone has been listed on the website of Amazon and Nokia with its new price.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X