Nokia 9 की फोटो आई सामने, इसमें दिख रहा है अलग अंदाज

By Agrahi
|

HMD ग्लोबल के साथ मिलकर अपने कमबैक के बाद से ही नोकिया हमेशा खबरों में बना रहा है। नोकिया के फैन भी कंपनी के स्मार्टफोन को लेकर काफी उत्साहित दिखें हैं। अपने एंड्रायड स्मार्टफोन नोकिया 6 से लेकर बजट रेंज फोन नोकिया 3 और नोकिया 5 से भी कंपनी ने यूज़र्स को निराश नहीं किया है। यह सभी फोन एंड्रायड ओएस के साथ ही सॉलिड बिल्ड के साथ भी आते हैं।

Gionee GN5007 नया फोन हुआ स्पॉट, इसमें है 5000mAh बैटरीGionee GN5007 नया फोन हुआ स्पॉट, इसमें है 5000mAh बैटरी

Nokia 9 की फोटो आई सामने, इसमें दिख रहा है अलग अंदाज

कंपनी ने हाल ही में नोकिया 8 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कल यानी 26 सितंबर को भारत आने की उम्मीद है। इसके बाद अब नोकिया 9 भी काफी चर्चाओं में है। यह कंपनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने वाला है। वैसे तो इन दिनों फोन के बारे में कई लीक्स देखे गए हैं लेकिन हाल ही में आए लीक में नोकिया 9 की एक फोटो सामने आई है, जिसमें फोन का लुक और डिज़ाइन पहले आए लीक्स से काफी अलग है।

HMD जल्द लॉन्च करेगी Nokia 2 के साथ एक और स्मार्टफोनHMD जल्द लॉन्च करेगी Nokia 2 के साथ एक और स्मार्टफोन

Nokia 9 की फोटो आई सामने, इसमें दिख रहा है अलग अंदाज

चाइना में एक Baidu यूज़र के जरिए लीक हुआ यह नोकिया 9 का लुक काफी स्टाइलिश और अलग है। इस लीक फोटो से पता चलता है कि यह फोन 5.5 इंच की डिस्प्ले के साथ आएगा। यह लीक फोटो वेरिफाईड नहीं है, लेकिन यह फेक भी नहीं लगती है।

इससे पहले नोकिया 9 के बारे में कई लीक्स और रुमर्स में अलग साइज़ दिखाए गए थे, साथ ही फोन के कई वैरिएंट में आने की बात भी कही गई थी।

नोकिया 9 के नए लीक पर नज़र डालें तो यह फोन edge to edge 3D ग्लास डिस्प्ले के साथ आएगा। इस फोटो से यह भी पता लगता है कि यह फोन बेज़ल लेस डिस्प्ले के साथ आता है। वहीं एक और लीक में इस फोन का डिस्प्ले OLED QHD रेसोल्यूशन भी बताया गया है। इस फोन में वायरलेस चार्जिंग, डूअल लेंस ज़िस कैमरा होगा। फोन में 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है और इसमें 4k विडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का डूअल रियर दिया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia 9 display panel leaks touting 5.5-inch edge-to-edge display. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X