Nokia कंपनी का फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, पढ़िए और जानिए

|

नोकिया कंपनी भी अब अपना फोल्ड करने वाला यानि फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। सैमसंग, हुवावे और मोटोरोला के बाद नोकिया ऐसी चौथी कंपनी होगी जो अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। Nokiamob के रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि नोकिया स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल इस वक्त अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है।

 
Nokia कंपनी का फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, पढ़िए और जानिए

Nokia का फोल्डेबल स्मार्टफोन

मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नोकिया का फोल्डेबल स्मार्टफोन भी Motorola Moto Razr के क्लैमशेल डिजाइन जैसा ही होने की संभावना है। फिलहाल, अभी तक इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी समाने नहीं आई है और ना ही कुछ लीक हुआ है। हालांकि Nokiamob की रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि नोकिया के इस नए डिजाइन वाले स्मार्टफोन को इस साल यानि 2020 के अंत तक यानि 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें:- Redmi 8A: Andorid 10 अपडेट के साथ कम कीमत में सुपर सिस्टम वाला स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- Redmi 8A: Andorid 10 अपडेट के साथ कम कीमत में सुपर सिस्टम वाला स्मार्टफोन

आपको बता दें कि नोकिया स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global आजकल अपने अगले नोकिया फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ-साथ एक दूसरे स्मार्टफोन पर भी काम कर रही है। उस स्मार्टफोन का नाम Nokia 9.2 है। Nokia 9.2 को इस साल यानि 2020 के आखिरी 6 महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के बारे कुछ जानकारियां सामने आई है और उस जानकारी के मुताबिक ये स्मार्टफोन यानि Nokia 9.2 अपने एक पुराने स्मार्टफोन Nokia 9 PureView का ही एक दूसरा या यूं कहें कि मॉर्डन वर्ज़न हो सकता है।

Nokia 9.2 की कुछ खास स्पेसिफिकेशंस

Nokia 9.2 के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस फोन में कंपनी Qualcomm का लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 865 चिपसेट फिट कर सकती है। इस फोन के बारे में आ रही रिपोर्ट के मुताबिक ये फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ-साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देने की बात कही जा रही है। इस फोन के बारे में आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 5G नेटवर्क वाला स्मार्टफोन होगा और इसके लिए इस फोन को X55 5G मॉडेम के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है। Nokia 9.2 एक कैमरा सेंट्रिक और फ्लैगशिप चिपसेट की वजह से मार्केट में अपना नाम कमा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia company is also going to launch its folding smartphone. After Samsung, Huawei and Motorola, Nokia will be the fourth company to launch its own foldable smartphone. According to Nokiamob's report, it is being said that Nokia smartphone maker HMD Global is currently working on its foldable smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X