नोकिया का नया स्मार्टफोन 5 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशंस

|

HMP ग्लोबल के अंर्तगत वाली नोकिया कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। नोकिया कंपनी ने ट्विटर के जरिए एक ट्वीट करके एक नए स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में जानकारी दी है। इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए 5 दिसंबर की तारीख तय की गई है। 5 दिसंबर को नोकिया का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा।

 
नोकिया का नया स्मार्टफोन 5 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशंस

Nokia का नया स्मार्टफोन होगा लॉन्च

हालांकि अभी तक नोकिया के नए स्मार्टफोन के नाम की भी घोषणा नहीं हुई है। इस स्मार्टफोन के बारे में किसी स्पेसिफिकेशंस के बारे में ना तो कंपनी ने बताया है नाहि कहीं से कोई जानकारी लीक हुई है। फिलहाल, सिर्फ नोकिया के नए स्मार्टफोन के लॉन्च होने की घोषणा हुई है। हालांकि इस स्मार्टफोन के बारे में कयास लगाया जा रहा है कि ये Nokia 8.2 हो सकता है।

 

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पिछले साल भी नोकिया ने 5 दिसंबर को ही Nokia 8.1 लॉन्च किया था। इस वजह से जानकारों का अनुमान है कि इस साल भी नोकिया कंपनी 5 दिसंबर को अपने पुराने स्मार्टफोन Nokia 8.1 के अपग्रेड वर्जन को लॉन्च कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो संभव है कि नोकिया कंपनी का अगला नया स्मार्टफोन Nokia 8.2 होगा।

यह भी पढ़ें:- 5 कैमरों वाला नोकिया स्मार्टफोन

आने वाले स्मार्टफोन की संभावित स्पेसिफिकेशंस

ऐसा माना जा रहा है कि नोकिया के इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कंपनी बेजल लैस डिस्प्ले दे सकती है। इसका मतलब अगर कंपनी ने इस स्मार्टफोन में बैजल लैस डिस्प्ले दिया तो ये एक पॉप-अप कैमरा वाला स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा मीडिया में आ रही कुछ रिपोर्ट्स और ख़बरों के मुताबिक इस स्मार्टफोन में कंपनी पहली बार 64 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है। अगर ऐसा हुआ तो ये नोकिया का पहला 64 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन होगा।

यह भी पढ़ें:- Nokia 7.2 हुआ लॉन्च, तीन कैमरों के साथ फुल स्क्रीन वाला डिस्प्ले वाला पहला स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- Nokia 7.2 हुआ लॉन्च, तीन कैमरों के साथ फुल स्क्रीन वाला डिस्प्ले वाला पहला स्मार्टफोन

इसके अलावा इस स्मार्टफोन के बैक में कंपनी सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दे सकती है। वहीं प्रोसेसर के लिए इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 700 सीरीज का इस्तेमाल किया जा सकता है। बहराल अब देखना होगा कि नोकिया कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन में किन-किन फीचर्स को शामिल करती है और अपने स्मार्टफोन की कीमत क्या रखती है। एक जमाना था जब फीचर फोन की लिस्ट में भारत में लोग नोकिया के अलावा किसी दूसरी कंपनी का नाम भी नहीं जानते थे, लेकिन अब स्मार्टफोन की लिस्ट में शाओमी और रियलमी जैसी कंपनियों से आगे निकलने के लिए नोकिया कंपनी को काफी काम करने की जरूरत है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia company under HMP Global is going to launch its new smartphone. The Nokia company has given information about the launch of a new smartphone via Twitter in a tweet. The date of December 5 has been set to launch this smartphone. Nokia's new smartphone will be launched on 5 December.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X