अब इस वाशिंग मशीन को गंदे कपड़ों के बीच रखिए

|

यदि आपको साफ करने के लिए कपड़ों को मशीन में नहीं रखना पड़े बल्कि मशीन को ही गंदे कपड़ों के बीच रखनी पड़े तो कैसा लगेगा? हैरान रह गए? कोलंबिया के एक छात्र ने इस सवाल का उत्तर वाशिंग बॉल के नाम से निकाला है।

पढ़ें: कुछ ऐसे कैमरे जो इतिहास के पन्‍नों में गुम हो गए

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि लुना एक इलेक्ट्रोस्टैटिक स्फेरिकल वाशिंग मशीन है जिसमें थोड़ी मात्रा में पानी होता है। इसे सीधे लाउंड्री बास्केट में रखा जा सकता है और यह कपड़ों को बिना हटाए साफ कर सकता है। यह विद्युतीय शक्ति लैस भाप का बादल तैयार करता है जो धात्विक सतह के छिद्रों से बाहर निकलता है।

पढ़ें: मोबाइल पर देखिए लाइव लोकसभा इलेक्‍शन रिजल्‍ट

अब इस वाशिंग मशीन को गंदे कपड़ों के बीच रखिए

इस मशीन को विकसित करने वाले कोलंबिया विश्वविद्यालय पोंटिफीसिया बोलिवारिआना के छात्र जुआन कैमिलो रेस्टेपो विल्लामिजार ने कहा, "इसके बाद यह घूमता है और कंपन और स्पंदन के जरिए कपड़ों के बीच घूमता है जिससे गंदगी ढीली पड़ जाती है। अंत में लुना गर्म हवा के साथ उतकों में बचे कचड़े को सुखा देता है। विल्लामिजार के मुताबिक, लुना पानी और ऊर्जा की खपत को घटाता है और कपड़ों को भी अच्छी हालत में रखता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X