Oneplus 6T McLaren Edition भारत में हुआ लॉन्च, 10GB रैम के साथ शानदार कलर वेरिएंट

|

बुधवार यानि कल 12 दिसंबर को वनप्लस कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च कर दिया। इस स्मार्टफोन के बारे में हमने आपको पहले भी बता दिया था। यह वनप्लस 6टी का एक नया वेरिएंट है। जिसका नाम Oneplus 6T McLaren Edition है। इस स्मार्टफोन को ग्लोबली मंगलवार को लॉन्च किया गया था वहीं बुधवार को भारत में लॉन्च किया गया है।

Oneplus 6T McLaren Edition भारत में हुआ लॉन्च, 10GB रैम के साथ शानदार कलर वेरिएंट

इस फोन का कलर डिजाइन काफी खास और आर्कषित है। इस फोन को खासकर McLaren सिगनेचर कलर, Papaya Orange कलर में लॉन्च किया गया है। ये कलर फोन के निचले हिस्से से शुरू होते हैं और ऊपर जाते-जाते ब्लैक हो जाते हैं। जिसकी वजह से फोन की खूबसूरती पर चार चांद लग जाते हैं।

Oneplus 6T McLaren Edition हुआ लॉन्च

Oneplus 6T McLaren Edition स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में कार्बन फाइबर का पैटर्न दिया गया है। हालांकि वनप्लस 6टी और इस नए वेरिएंट के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इसका कलर पैटर्न और कार्बन फाइबर पैटर्न इसे इस खास वेरिएंट स्मार्टफोन बनाता है। इस स्पेशल वेरिएंट की कीमत का इंतजार सभी स्मार्टफोन यूजर्स बेसब्री से कर रहे थे। कंपनी ने OnePlus 6T McLaren की भारत में कीमत 50,999 रुपए तय की गई है। यह फोन आज यानि 13 दिसंबर से Delhi Experience Store में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा 15 दिसंबर से यह फोन Oneplus.in और amazon india पर भी बिक्री के लिए उपलब्द करा दिया जाएगा।

Oneplus 6T McLaren Edition की स्पेसिफिकेशन

इस फोन में कुछ खासियतें हैं। इस फोन में 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले है। इस फोन के डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप स्टायल वाला नॉच भी दिया है। इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 845 SoC दिया गया है। वहीं सोफ्टवेयर के लिए इसमें एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड OxygenOS शामिल है। इसके अलावा इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी रैम क्षमता है। इस स्पेशल एडिशन वाले स्मार्टफोन में 10 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

इसके अलावा इस फोन में 3,700 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए 30 वॉट का एक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इस खास सिस्टम को कंपनी ने "Wrap Charge" टेक्नोलॉजी का नाम दिया है। वनप्लस ने दावा किया है कि इस फोन को 20 मिनट का चार्ज करने पर पूरे दिन का बैटरी बैकअप दे सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Wednesday, i.e., on December 12, the OnePlus Company launched its new smartphone in India. We had already told you about this smartphone. This is a new variant of OnePlus 6T. Whose name is Oneplus 6T McLaren Edition. It has been launched in McLaren Signature Color, Papaya Orange Color.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X