Oneplus ने बताया, आखिर क्यों चुराई यूजर्स की निजी जानकारी

By Neha
|

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus कुछ समय से विवादों में है। कंपनी पर आरोप है कि उसने यूजर्स की परमिशन के बिना उनकी निजी जानकारी को चुराया और अपने पास स्टोर किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब कंपनी की तरफ से इन आरोप पर जवाब सामने आया है, जिसमें कंपनी ने कहा है कि यूजर्स की जानकारियां कलेक्ट की गई हैं, लेकिन उन्हें किसी थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं किया जाता है।

Oneplus ने बताया, आखिर क्यों चुराई यूजर्स की निजी जानकारी

OnePlus कंपनी पर आरोप था कि उसके स्मार्टफोन यूज करने वालों की संवेदनशील जानकारी कलेक्ट की जा रही हैं। इसमें IMEI, फोन नंबर, MAC एड्रेस, मोबाइल नेटवर्क नेम, फोन का सीरियल नंबर और वायरलेस नेटवर्क का ESSID और BSSID सहित अन्य सूचनाएं शामिल हैं।

पढ़ें- अब ऐप बताएगी बीमारी की दवा, मिलेगी हर जानकारी

इन आरोपों के बाद कंपनी के को-फाउंडर कार्ल पाई ने आधिकारिक बयान में बताया कि यूजर्स की जानकारी कलेक्ट की जा रही है, लेकिन इसका उपयोग सिर्फ सॉफ्टवेयर को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा। ये जानकारी थर्ड पार्टी को शेयर नहीं की जाती है। इसके अलावा कंपनी ने अपने बयान में कहा कि भविष्य में यूजर्स के टेलीफोन नंबर, मैक एड्रेस, वाई-फाई से जुड़ी नहीं कलेक्ट की जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus admits it collects private data of smartphone users. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X