OnePlus बुलेट वायरलैस ईयरफोन खरीदने का शानदार ऑफर

|

वनप्लस हमेशा से ही अपने यूजर्स के लिए जबरदस्त ऑफर पेश करता रहता है। इस बार भी कंपनी ने अपने ग्राहकों को मजेदार डील पेश करने के लिए ई-कॉमर्स साइट अमेजन के साथ साझेदारी कर ली है। अपनी पार्टनरशिप के चलते वनप्लस कंपनी अपने बुलेट वायरलैस पर डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही है, जिसमें आपको 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

OnePlus बुलेट वायरलैस ईयरफोन खरीदने का शानदार ऑफर

बता दें, वनप्लस के वायरलैस ईयरफोन की कीमत 3,999 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद आप इन्हें 3,499 रुपये की कीमत में पा सकते हैं। कंपनी ने अपने इन बुलेट ईयरफोन को 2018 में OnePlus 6T के साथ लॉन्च किया था। हालांकि कंपनी ने इसके बाद OnePlus Bullets Wireless 2 ईयरफोन को भी लॉन्च किया था, जिनकी कीमत 5,990 रुपये है।

OnePlus बुलेट वायरलैस स्पेसिफिकेशसंस

अगर आप वनपल्स की अमेजन द्वारा पेश की गई साझेदारी का फायदा उठाना चाहते हैं, लेकिन आपको OnePlus बुलेट वायरलैस के बारें में खास जानकारी नहीं है तो हम आपको इसकी जानकारी से रू-ब-रू करवाएंगे। बता दें, OnePlus बुलेट वायरलैस OnePlus Bullets v2 wired इन-ईयर हेडफोन का अपग्रेडेड वर्जन है। यह एनर्जी ट्यूब के साथ आते हैं जो बाहरी नॉइस को रोकते हैं। कंपनी का OnePlus बुलेट वायरलैस नेकबैंड- स्टाइल डिजाइन के साथ आता है, जिसमें आपको ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी का फायदा भी मिलत है।

इसी के साथ यह हेडफोन कंपनी की डेश चार्ज टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है। साथ ही साथ इसमें USB Type C चार्जिंग ऑप्शन भी दिया गया है। OnePlus बुलेट वायरलैस को पूरा चार्ज करने के बाद आप बिना रुकावट के 8 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं। वहीं, मात्र 10 मिनट की चार्जिंग पर आप करीब 5 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं। हेडफोन में गूगल असिस्टेंट भी मौजूद है। साथ ही OnePlus बुलेट वायरलैस वाटरप्रूफ है, जिसके चलते आप इन ईयरफोन का पानी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus has always been offering tremendous offers for its users. This time too, the company has partnered with e-commerce site Amazon to offer fun deals to its customers. Due to its partnership, OnePlus company is offering a discount offer on its bullet wireless, in which you are being given a discount of 500 rupees.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X