बिना किसी इनवाइट के मिलेगा वनप्‍लस वन स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

2014 में एनाउंस किए गए वनप्‍लस वन को खरीदना अब और आसान हो गया है क्‍योंकि सोमवार से ये बिना किसी इनवाइट के मिलेगा। ग्‍लोबल लांच सेलिब्रेशन को लेकर कंपनी ने ओपेन सेल करने की घोषणा की है जिसकी वजह से कई अन्‍य देशों के साथ इंडिया में भी फोन बिना इनवाइट मिलेगा।

 

पढ़ें: सस्‍ता स्‍मार्टफोन लेने जा रहे हैं तो इन 5 बातों का ख्‍याल रखें

 

अमेजन डॉट कॉम से फोन को सीधे खरीदा जा सकता है, 16 जीबी वनप्‍लस वन की कीमत 18,999 रुपए होगी जबकि 64 जीबी वनप्‍लस वन मॉडल 21,999 रुपए का मिलेगा।

पढ़ें: 5 बेस्‍ट ऐप जो आपके फोन को कर देंगी फास्‍ट

बिना किसी इनवाइट के मिलेगा वनप्‍लस वन स्‍मार्टफोन

इसके अलावा कंपनी इस मौके पर नया ऑफर भी दे रही है जिसके तहत वनप्‍लस वन की एसेसरीज खरीदने पर 50 प्रतिशत का डिस्‍काउंट मिलेगा। जिन एसेसरीज पर डिस्‍काउंट मिलेगा उसमें जेबीएल E1+ इयरफोन, वनप्‍लस वन फ्लिप कवर, वन प्‍लसवन प्रीमियम मैट स्‍क्रीन प्रोटेक्‍टर शाामिल है।

वन प्‍लस के को फाउंडर Carl Pei ने ग्‍लोबल एनाउंसमेंट करते हुए कहा हम अपने लॉजिस्‍टिक स्‍ट्रक्‍चर को पिछले एक साल से और मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

बिना किसी इनवाइट के मिलेगा वनप्‍लस वन स्‍मार्टफोन

पिछले महिने कंपनी ने कहा था वो भारत में अपने वन स्‍मार्टफोन की कीमत को नहीं बढ़ाएगी। इस बात में कोई शक नहीं वनप्‍लस वन अपने फीचरों की वजह से लोगों को काफी पसंद आया मगर इनवाइट सिस्‍टम होने वजह से इसे खरीदना थोड़ा मुश्‍किल काम था।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus has announced that the '2014 flagship killer' smartphone will be available without invites from Monday. The announcement, made on the company's blog, also applies to India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X