वन प्‍लस वन पॉवर बैंक 1,399 रुपए में 10,000 एमएएच की पॉवर

By Rahul
|

वन प्‍लस वन ने 10000 एमएएच की पॉवर बैंक लांच की है, कंपनी ने पॉवर बैंक को 1,399 रुपए में उतारा ह जो अमेज़न डॉट इन में सिल्‍क व्‍हाइट और सैंडस्‍टोन ब्‍लैक कलर में मिलेगी।

पढ़ें: वाट्स एप और फोन में कैसे छिपाएं फोटो

वन प्‍लस वन पॉवर बैंक 1,399 रुपए में 10,000 एमएएच की पॉवर

पॉवर बैंक में दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं जिनसे एक साथ दो डिवाइसेस चार्ज की जा सकती हैं। स्‍मार्टफोन को तीन बार फुल चार्ज किया जा सकता है। इसमें एक लिड लाइट भी लगी हुई है जो पॉवर बैंक को हल्‍के से हिलाने पर जल उठती है। इसमें कोई भी बाहरी बटन नहीं दी गई है, इसका भार 220 ग्राम है।

पढ़ें: अपना वाट्स एप एकाउंट कैसे डिलीट करें ?

वन प्‍लस वन पॉवर बैंक 1,399 रुपए में 10,000 एमएएच की पॉवर

पॉवर बैंक में लीथियम पॉलीमर टेक्‍नालॉजी दी गई है जिससे ये न सिर्फ लाइट वेट है बल्‍कि ये चार्ज भी जल्‍दी होती है। इसमें दिए गए सेफ्टी फीचरों की मदद से ओवरहीटिंग और ओवर चार्जिंग से डिवाइस बची रहती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus has launched its recently announced 10000mAh power bank in India at a price of Rs 1,399. It will be exclusively available on Amazon.in in two colours - Silk White and Sandstone Black.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X