Oppo A7 की कीमत में हुई कटौती, जानिए नई कीमत

|

भारत में कई जानी-मानी चाइनीज कंपनियां हैं। जो समय समय पर अपने दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करके लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती रहती हैं। ओप्पो कंपनी भी इन्हीं कंपनियों में से एक है। कंपनी ने पिछले साल यानी 2018 में अपना बजट स्मार्टफोन Oppo A7 लॉन्च किया था। कंपनी ने Oppo A7 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज को 16,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था। बता दें, कंपनी ने पिछले महीने की शुरुआत में Oppo A7 का 3 जीबी रैम वेरिएंट लॉन्च किया था। इस वेरियंट को 14,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था।

Oppo A7 की कीमत में हुई कटौती, जानिए नई कीमत

Oppo A7 की कीमत हुई कम

हालांकि खबर आ रही है कि कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत को लॉन्च के कुछ समय बाद ही कम कर दिया है। 91Mobiles द्वारा पेश कि गई रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये कम कर दिया है। जिसके चलते अब स्मार्टफोन को 13,990 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है । स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के जरिए कटौती की गई कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। हालांकि अमेजन इंडिया में अभी भी स्मार्टफोन पुरानी कीमत में लिस्टेड है।

Oppo A7 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

Oppo A7 स्मार्टफोन 6.2-इंच की डिस्प्ले के साथ आता हैष जिसका रिजॉल्यूशन 1520×720 पिक्सल्स है। बता दें, फोन वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है। फोन में Snapdragon 450 के साथ 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। Oppo A7 स्मार्टफोन में 4,230mAh की बैटरी दी गई है। फोन ColorOS 5.2 है जो एंड्रॉइयड 8.1 ओरियो पर बेस्ड है।

कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका एक सेंसर 13MP और दूसरा सेंसर 2MP का है। फोन में LED फ्लैश मॉड्यूल भी मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा भी शामिल है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल नैनो सिम, Bluetooth v4.2, Wi-Fi, 3.5mm ऑडियो सॉकेट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The company launched 4 GB RAM and 64 GB of Oppo A7 with a price of 16,990. Explain, the company launched 3 GB RAM variants of Oppo A7 in the beginning of last month. This variant was launched with a price of Rs 14,990. Now the company has reduced the cost of these two phones. Let's tell you the new price.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X