Oppo Find X3 सीरीज के 4 स्मार्टफोन जल्द होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

|

Oppo Find X3 सीरीज भी अब काफी जल्द लॉन्च होने वाली है। ओप्पो कंपनी के इस कैटेगरी के सभी फोन काफी महंगे तो होते हैं लेकिन इन्होंने यूज़र्स में काफी लोकप्रियता हासिल की है। अब इस लिस्ट में Oppo Find X3 सीरीज का नाम भी जुड़ने वाला है। ओप्पो कंपनी के इस सीरीज में बहुत सारे स्मार्टफोन्स के जुड़ने की बात कही जा रही है। इस लिस्ट में OPPO Find X3, Find X3 Pro, Find X3 Neo और Find X3 Lite स्मार्टफोन्स के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।

 
Oppo Find X3 सीरीज के 4 स्मार्टफोन जल्द होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Oppo Find X3 सीरीज जल्द होगी लॉन्च

अभी तक ओप्पो कंपनी की तरफ से इस फोन सीरीज की लॉन्चिंग के लिए कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन टिप्सटर के मुताबिक इस फोन सीरीज को कंपनी 11 मार्च को लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा टिप्सटर Jon Prosser का कहना है कि इस फोन की पहली बिक्री 14 अप्रैल से होगी लेकिन 31 मार्च से ही इस फोन के लिए कंपनी प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर देगी। आइए इस फोन के बारे में कुछ संभावित स्पेसिफिकेशंस की बात करते हैं।

 

शानदार होगी डिस्प्ले क्वालिटी

Oppo Find X3 Pro और Oppo Find X3 Neo की लीक तस्वीरों के मुताबिक इन फोन्स में एज टू एच डिस्प्ले होगा। इसके अलावा इस सीरीज के सभी फोन में बाएं तरफ पंच होल कटआउट होगा, जिसमें फ्रंट कैमरा होगा। इसके अलावा Oppo Find X3 Pro में कंपनी 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले क्वॉड एचडी+ स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ आने वाली है। वहीं इस फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होने वाला है।

चार्जिंग सुविधाएं होगी खास

इस वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट को प्रोसेसर के रूप में शामिल किया जाएगा। वहीं 4,500 एमएएच की बैटरी भी इस प्रो वेरिएंट में हो सकती है, जो 65W के SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा इस फोन में 30W का VOOV AIR वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट भी कंपनी देने वाली है।

जबरदस्त होगा कैमरा सेटअप

इस सीरीज के प्रो वेरिएंट में 4 बैक कैमरों का सेटअप होगा। इसमें 50-50 मेगापिक्सल के दो Sony IMX766 सेंसर्स हो सकते हैं, जो 25x 'microscope' macro zoom सपोर्ट के साथ आएगा।

इस सीरीज के Neo वेरिएंट की बात करें तो कहा जा रहा है कि उस फोन में 6.4 इंच की डिस्प्ले होगी। हालांकि बाकी वेरिएंट्स के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। ओप्पो कंपनी के इस नए फोन सीरीज के बारे में जैसे ही कोई नई जानकारी आएगी, हम आपको उसके बारे में बताएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo Find X3 series is also going to be launched very soon. All the phones of this category of OPPO company are quite expensive but they have gained a lot of popularity among users. Now the name of Oppo Find X3 series is also going to be added to this list.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X