क्या Bolo Messenger है पतंजलि के Kimbho का अपडेट वर्जन ?

By GizBot Bureau
|

पतंजलि ने बाजार में एक खास जगह बना ली है। भारत देश में लगभग हर घर में पतंजलि सामान का इस्तेमाल किया जा रहा है। पतंजलि अब आपको एक दूसरे से जोड़े रखने की तैयारी कर रहा है, दरअसल पतंजलि ने मई के महीने में 'Made in India' चैट ऐप Kimbho लॉन्च किया। पतजंलि इस ऐप के सहारे WhatsApp को चुनौती देना चाहता था, लेकिन ऐप के लॉन्च होते ही 24 घंटे के अंदर इसे हटा दिया गया। सिक्योरिटी एक्पर्ट ने बताया कि ऐप पूरी तरह से तैयार नही है। जिसके बाद Kimbho डेवलपर ने बताया कि सिक्योरिटी की परेशानी को ठीक करके ऐप को दोबारा लॉन्च किया जाएगा।

क्या Bolo Messenger है पतंजलि के Kimbho का अपडेट वर्जन ?

हाल ही में गूगल प्ले स्टोर पर एक नया ऐप लॉन्च किया गया है, बताया जा रहा है कि यह ऐप Kimbho है जिसे दोबारा लॉन्च किया गया है। बता दें, नए ऐप का आईकन Kimbho ऐप जैसा ही है। डेवलपर अदिति कमल का ईमेल आईडी और पता इस ऐप की Google Play सूची पर दिया गया है। नए लॉन्च Bolo Messenger ऐप को स्वदेशी ऐप बताया गया है जो देखने लायक है। ऐप एईएस के साथ एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन देने का दावा करता है।

Bolo Messenger ऐप की बात कि जाए तो ऐप ने सिक्योरिटी रिसर्चर Elliot Alderson को ट्विटर पर चैलेंज किया। जिसके बाद कुछ ही घंटों में रिसर्चर ने ऐप में सबसे बड़ी गलती ढूंढ निकाली। ऐप में पाया गया कि आप उन लोगों का ऑनलाइन स्टेटस भी देख सकते हैं जिनके नंबर आपके कॉन्टेक्ट में सेव नही है। यह गलती सिक्योरिटी के माध्यम से काफी बड़ी है। इस ऐप में आपकी पर्सनल जानकारियां भी सेफ नही हैं।

इस ऐप में आपकी पर्सनल जानकारी को क्लियर टेक्स्ट में डाला जाता है, जिसे आराम से शेयर किया जा सकता है। इस फ़ाइल में टोकन का उपयोग सर्वर से सभी अनुरोध करने के लिए किया जाता है। इस फ़ाइल तक पहुंचने के लिए रूट की जरूरत नहीं होती है। सुरक्षा सेटिंग्स को जोड़ा जाने के बाद डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स को बदला नहीं जा सकता और यह हैकर्स को ऐप का सारा डेटा आराम से बैकअप करने का मौका देता है।

Bolo Messenger ऐप पर बात करते हुए पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला बताया कि यह ऐप Kimbho का अपडेट वर्जन नही है। Kimbho पर अभी काम किया जा रहा है और इसे जल्द ही गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया जाएगा। बाजार में बहुत सी कंपनियां हैं जो पतंजलि का नाम इस्तेमाल करके अपने नकली ब्रैंड और ऐप्स को लॉन्च करने के साथ-साथ प्रमोट भी कर रहे हैं। बता दें, जिन लोगों ने Kimbho ऐप को डाउनलोड किया था उन्हें Kimbho की टीम की तरफ से मेसेज भेजे गए हैं कि ऐप को जल्द लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- देशी नहीं विदेशी है बाबा रामदेव का किम्भो ऐप, यहां खुली पोल

 
Best Mobiles in India

English summary
A new app called Bolo Messenger has been released and is available on Google Play Store. This app is claimed to be the relaunched Kimbho app as its icon is none other the one used by Kimbho.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X