Philips ने लॉन्च किए कई साइज़ के एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी, जानिए कीमत और इसके शानदार फीचर्स

|

इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र की कंपनी Philips ने इंडियन मार्केट में अपनी चार नई स्मार्ट टीवी सीरीज इंट्रोड्यूस किया है। Philips Smart TV Range 2021 में कंपनी ने 8200, 7600, 6900 और 6800 सीरीज पेश की है। चलिए जानते हैं कि इन सीरीज में क्या कुछ खास है। बता दें कि फिलिप्स की 8200 और 6900 सीरीज में Android TV सपोर्ट दिया गया है, वहीं, 7600 और 6800 सीरीज को कस्टमाइज्ड SAPHI OS के साथ उतारा गया है।

Philips ने लॉन्च किए कई साइज़ के एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी, जानिए कीमत और इसके शानदार फीचर्स

Image Credit: Philips

Philips Android Smart TV Range में Google Assistant वॉयस सपोर्ट दिया गया है। साथ ही, इन सीरीज में Amazon Prime Video, Netflix, Youtube जैसे प्री-इंस्टॉल्ड OTT ऐप्स को शामिल किया है। जबकि, SAPHI OS के साथ आने वाले स्मार्ट टीवी में भी यूजर्स को Amazon Prime Video, Netflix और Youtube की सुविधा दी गई है।

Philips Smart TV सीरीज की कीमत

इस सीरीज में चार मॉडल्स दिए हैं, जो हैं-

70PUT8215 (70 इंच)- 1,49,000 रुपये
65PUT8215 (65 इंच) - 1,19,990 रुपये
55PUT8215 (55 इंच) - 89,90 रुपये
50PUT8215 (50 इंच) - 79,990 रुपये

इस सीरीज में 4K UHD डिस्प्ले पैनल दिया गया है। साथ ही इसमें Dolby Atmos और Dolby Vision सपोर्ट भी दिया गया है। HDR 10+ के साथ ये स्मार्ट टीवी सीरीज P5 पिक्चर परफेक्ट इंजन के साथ पेश की गई है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और Google Chromecast का ऑप्शन दिया गया है।

7600 सीरीज: इस सीरीज में दो स्क्रीन साइज के साथ टीवी उतारे गए हैं। ऑप्शन में आपको 58 इंच और 50 इंच मिलेगा।जिनकी कीमत क्रमश: 89,990 रुपये और 69,990 रुपये है। 7600 स्मार्ट टीवी सीरीज में 4K UHD डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इसमें SAPHI OS मिलता है, जो Amazon Prime Video, Netflix और Youtube प्री इंस्टॉल्ड OTT ऐप्स से लैस है। इसमें Miracast सपोर्ट के साथ साथ HDR 10+, Dolby Atmos और Dolby Vision सपोर्ट भी उपलब्ध कराया गया है।

6900 सीरीज: 7600 सीरीज की तरह इसमें भी दो स्क्रीन साइज़ एवेलेबल कराए गए हैं। जो हैं- 43 इंच और 32 इंच। इनकी कीमत क्रमश: 44,990 रुपये और 27,990 रुपये है। 6900 स्मार्ट टीवी सीरीज Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑपरेट होती है। Google Assistant सपोर्ट से साथ साथ सीरीज में डॉल्वी डिजिटल प्लस ऑडियो सपोर्ट, बिल्ट-इन Google Chromecast सपोर्ट भी दिए गए हैं। यह स्मार्ट टीवी सीरीज HD+ डिस्प्ल पैनल के साथ आती है।

6800 सीरीज: इस सीरीज में भी दो स्क्रीन साइज वाली टीवी आते हैं। इसके 43 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 35,990 रुपये है। वहीं, इसके 32 इंच स्क्रीन साइज वाली टीवी की कीमत 21,990 रुपये है।
6800 स्मार्ट टीवी सीरीज में भी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले रेजलूशन का सपोर्ट मिलता है। यह SAPHI Smart OS पर काम करती है।
आप इन्हें ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी माध्यम से खरीद सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Electronics company Philips has introduced four new smart TV series in the Indian market. In Philips Smart TV Range 2021, the company has introduced the 8200, 7600, 6900 and 6800 series. Let us know what is special in this series.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X