PM मोदी का 'सुपर फास्ट' इंटरनेट प्लान, 5G के साथ हो सकती है 6G की लॉन्चिंग

|

बता दें कि भारत में आने वाले कुछ दिनों में 5G टेलीकॉम सेवाएं शुरू होने वाली हैं. इसके लॉन्च से पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश इस दशक के आखिर तक 6G सर्विसेज को भी पेश करने की तैयारी कर रहा है. पीएम मोदी ने यह घोषणा Smart India Hackathon 2022 ग्रैंड फिनाले को संबोधित करते हुए कहीं. इससे पहले केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी संकेत दिए थे कि 5G सेवाएं 12 अक्टूबर तक शुरू हो सकती हैं. पहले इसे 29 सितंबर तक लॉन्च करने का अनुमान लगाया जा रहा था. वहीं इस इवेंट में आईटी और टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे.

PM मोदी का 'सुपर फास्ट' इंटरनेट प्लान, 5G के साथ हो सकती है 6G की लॉन्

पीएम मोदी Smart India Hackathon 2022 के ग्रांड फिनाले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए जुड़े थे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम इस दशक के अंत तक देश में 6G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं, सरकार गेमिंग और एंटरटेनमेंट के लिए देसी सॉल्यूशन को बढ़ावा दे रही है.

इसे भी पढ़ें : सोनी का सबसे धमाकेदार वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, डिजाइन देख लेने का दिल करेगा

PM मोदी का 'सुपर फास्ट' इंटरनेट प्लान, 5G के साथ हो सकती है 6G की लॉन्

टेलीकॉम और आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने इस इवेंट में हिंट देते हुए कहा कि देश में 5G service 12 अक्टूबर को लॉन्च होगी. हालांकि, पहले ये खबरें सामने आ रही थी कि इसे अगले महीने आयोजित होने वाले India Mobile Congress 2022 के मौके पर 29 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. लेकिन अब ऐसा नहीं है.

इस बीच, टेलिकॉम प्रोवाइडर्स ने अपने ग्राहकों को 5G सेवाओं के शुरू होने के बारे में जानकारी देना शुरू कर दिया है. Bharti Airtel, Reliance Jio, Adani Data Network और Vodafone Idea ने हाल ही में खत्म हुई स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लिया था. Jio और Airtel ने इस नीलामी में सबसे ज्‍यादा एयरवेव हासिल की हैं.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
Prime Minister Narendra Modi said that the country is preparing to introduce 6G services by the end of this decade. PM Modi made this announcement while addressing the Smart India Hackathon 2022 Grand Finale. Earlier, Union Telecom Minister Ashwini Vaishnav had also indicated that 5G services could start by October 12.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X