BSNL-PNB ने मिलाया हाथ, जल्द शुरू करेंगे ये सर्विस !

By Neha
|

सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी (बीएसएनएल) ने पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) के साथ पार्टनरशिप की है। ये पार्टनरशिप मिलकर मोबाइल वॉलेट के लिए है। इस साझेदारी के तहत भारत के दस राज्यों में मोबाइल वॉलेट स्पीडपे पेश किया जाएगा। बता दें कि इंडिया काफी तेजी से डिजिटल पेमेंट की तरफ बढ़ रहा है और पिछले कुछ समय में लगभग सभी प्रायवेट टेलीकॉम कंपनियों ने भी मोबाइल वॉलेट सर्विस शुरू की है।

BSNL-PNB ने मिलाया हाथ, जल्द शुरू करेंगे ये सर्विस !

BSNL-PNB के स्पीडपे वॉलेट से बिलों का भुगतान और फोन रिचार्ज जैसे काम किए जा सकेंगे। इसके साथ ही वे ऑथोराइज रिटेल आउट (अधिकृत खुदरा बिक्री केंद्रों) से धन निकाल और जमा भी करवा सकेंगे। स्पीडपे के उपयोक्ता इस ऐप से इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल भी कर सकेंगे।

पढ़ें- Jio ने किया ऐलान, खास यूजर्स को फ्री मिलेगा 25GB डेटा !

इस सर्विस के बारे में मनोज सिन्हा ने कहा कि भारत इस समय 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। इस समझौते के तहत बीएसएनएल पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड व उत्तराखंड में स्पीडपे की सेवाओं का विस्तार करेगी।

पढ़ें- ऑर्डर किया था DSLR Camera, इस साइट ने घर पहुंचाया टॉय कैमरा

बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी के नेटवर्क विस्तार का कॉन्ट्रेक्ट नोकिया और जेडटीई कंपनी को दिया गया है। यह काम 6000 करोड़ रुपए का है। नोकिया को खरीद ऑर्डर जारी कर दिया है, जबकि जेडटीई को यह अगले दस दिन में जारी कर दिया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
pnb and bsnl shake hand for a mobile wallet. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X