PUBG Mobile नेपाल में हुआ बैन, बच्चों पर पड़ रहा था गलत प्रभाव

|

आज के समय में हमारी युवा पीढ़ी मोबाइल गेम्स से काफी प्रभावित हैं। जहां मोबाइल गेम्स की बात की जाए और वहां PUBG मोबाइल गेम का जिक्र ना हो, ऐसा हो नहीं सकता। इस मोबाइल गेम ने काफी कम समय में लोकप्रियता हासिल कर ली है। यह गेम लगभग सबसे स्मार्टफोन्स पर पाया जा सकता है। हालांकि PUBG गेम काफी चर्चा में भी रहा है, जो काफी नकारात्मक है।

PUBG Mobile नेपाल में हुआ बैन, बच्चों पर पड़ रहा था गलत प्रभाव

काफी लोगों का मानना है कि यह गेम हमारी युवा पीढ़ी को बिगाड़ने का काम कर रहा है। जिसके चलते इस गेम पर बैन लगा देना चाहिए। हालांकि Kathmandu Post से पता चलता है कि इस गेम को नेपाल में बैन कर दिया गया है। सामने आई रिपोर्ट से पता चलता है कि नेपाल में गुरुवार से PlayerUnknown’s Battlegrounds (PUBG) गेम को बैन कर दिया गया है। वहीं, नेपाल के एक सीनियर ऑफिशियल्स ने बताया कि यह गेम बच्चों में वॉयलेंस को बढ़ा रहा था और इससे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा था। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।

पढ़ें: Lenovo K6 Enjoy चीन में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

याचिका के बाद लिया गया फैसला

गेम को बैन करने के मामले में बात करते हुए नेपाल टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (NTA) के डेप्युटी डायरेक्टर Sandip Adhikari ने बताया कि हमने PUBG को नेपाल में बैन करने का आदेश इसलिए दिया है क्योंकि इसने बच्चों को एडिक्टिव बना दिया है। जो काफी खतरनाक है।

इस पूरे मामले को Nepal Metropolitan Crime Division द्वारा काठमांडु डिस्ट्रिक्ट कोर्ट एक याचिका दायर करने के बाद हवा मिली। जिसके बाद ही यह कदम उठाया गया है। बता दें, नेपाल टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी ने सभी ISPs और मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स को इस गेम को बंद करने का आदेश दे दिया। Metropolitan Crime Division के चीफ Dhiraj Pratap ने बैन पर बात करते हुए कहा कि हमें काभी समय से बच्चों के माता पिता और स्कूल असोसिएंशंस द्वारा इस गेम को लेकर कंप्लेन मिल रही थी। PUBG गेम को लेकर बच्चों के माता पिता का कहना था कि हमारेंं बच्चें इस गेम के आदी हो गए हैं।

पढ़ें: नेटफ्लिक्स मोबाइल के लिए दे रहा 65 रुपये का साप्ताहिक प्लान

जो उनके दिमाग पर गलत प्रभाव भी पड़ रहा है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमने कोर्ट में याचिका दायर करने से पहले उन्होंने कई विशेषज्ञों से इस बारे में बातचीत भी की थी। जिसके बाद ही गेम पर बैन लगाया गया है। सभी माता-पिता का मानना है कि यह एक बेहद अच्छा फैसला लिया गया है, जो पूरी तरह से बच्चों के हित में काम करेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Playerunknown's Battlegrounds is banned in Nepal effective today, according to a report in the Kathmandu Post. The move comes after the Nepal Metropolitan Crime Division filed a Public Interest Litigation with the Kathmandu District Court on Wednesday.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X