Realme C1 (2019) फ्लिपकार्ट पर हुआ लॉन्च, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशन

|

Realme कंपनी एक के बाद एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। जो बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। बता दें, कंपनी ने भारत में अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Realme C1 का अपग्रेडेड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Realme C1 (2019) को लॉन्च किया है जो दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। कंपनी ने अपने पिछले वर्जन की तरह Realme C1 (2019) की शुरुआती कीमत 7,499 रुपये रखी है। कंपनी ने अपने Realme C1 (2019) को Entertainment ka Boss नाम दिया है।

 
Realme C1 (2019) फ्लिपकार्ट पर हुआ लॉन्च, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशन

Realme C1 (2019): प्राइस और सेल डिटेल्स

जैसा हम आपको पहले बता चुके हैं कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट में लॉन्च किया है। Realme C1 (2019) का पहला वेरियंट 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जिसकी कीमत 7,499 रुपये है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जिसकी कीमत 8,499 है। स्मार्टफोन की पहली सेल 5फरवरी को 12:00PM पर फ्लिपकार्ट और रियलमी की खुद की वेबसाइट पर होगी। कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द ही ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए भी बेचेगी।

 

Realme C1 (2019): स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें प्लास्टिक बॉडी और बड़ी डिस्प्ले दी है। फोन में 6.2-inch LCD HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1520 x 720 pixels और एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसमें Snapdragon 450 SoC के साथ Adreno 506 GPU है। कैमरा की बात करें तो Realme C1 (2019) में 13+2MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Realme C1 (2019) में WiFi, Bluetooth, GPS दिया गया है। फोन में 4,230mAh की बैटरी दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Realme C1 (2019) has been launched, which comes with two storage variants. Like the previous version of the company, the original price of Realme C1 (2019) has been kept at Rs 7,499. The company has named Realme C1 (2019) as Entertainment ka Boss. Let us give you detailed information about this.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X