Realme U1 की ओपन सेल शुरू, जानिए इस फोन की सबसे बड़ी खासियत

|

Realme कंपनी ने हाल ही अपने 'U' सीरीज का पहला स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन का नाम Realme U1 था। इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया था। पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला था वहीं दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला था। आपको बता दें कि Realme U1 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो MediaTek Helio P70 chipset के साथ लॉन्च किया गया है।

Realme U1 की ओपन सेल शुरू, जानिए इस फोन की सबसे बड़ी खासियत

इस फोन को एक्सक्लूसीव तौर पर अमेजन पर बेचा जा रहा था। अभी तक इस फोन के दोनों वेरिएंट को एक्सक्लूसीव तौर पर फ्लैश सेल के जरिए अमेजन पर बेचा जा रहा था। आज से इस फोन का 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट ओपन सेल में भी बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। हालांकि इसका 4 जीबी रैम वेरिएंट अभी भी फ्लैश सेल में ही बिकेगा।

Realme U1 की ओपन सेल शुरू

इसके 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है वहीं 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है। इस फोन में कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। बजाज फिनसर्व समेत सभी बड़े बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर नो कोस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है। इसके अलावा रिलायंस जियो थंडर के जरिए इस फोन पर 2,500 रुपए का कैशबैक भी मिल रहा है।

अब इस फोन की स्पेशिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें यह स्मार्टफोन 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा समेत MediaTek Helio P70 octa-core SoC से लैस है। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि MediaTek Helio P70 octa-core SoC प्रोसेसर वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। MediaTek ने दावा किया है कि Helio P70 का परफॉर्मेंस Helio P60 की तुलना में 30% ज्यादा तेज होगा। इस फोन के प्रोसेसर पर अधिक गौर करें तो इसमें Helio P70 SoC लगा है जो 12nm प्रोसेस और ऑक्टा कोर सीपीयू डिजाइन से लैस है। इसके अलावा इसमें चार हाई पावर Cortex-A73 cores शामिल हैं और 4 एफिशिएंसी Cortex-A53 cores भी हैं। इसमें AI के लिए डेडिकेटेड APU भी दिया गया है।

डिस्प्ले और डिजाइन

Realme U1 में 6.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। यह एक ड्यूड्रॉप स्क्रीन है। इस फोन के आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.8 है। इसकी स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से लैस है। इस फोन का डिजाइन बेहद खास है। कंपनी ने इस फोन के डिजाइन को "द डिजाइन ऑफ यूथ" कहा है।

कैमरा सेटअप

इसके अलावा इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को बनाने के लिए कैमरा पर काफी काम किया है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। वहीं सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है।

इस फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसका अपर्चर रेट एफ/2.0 है। इसके फ्रंट कैमरे में Sony IMX576 सेंसर लगाया गया है। सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फोन के फ्रंट कैमरे में काफी सारे नए फीचर्स दिए हैं।

कलर वेरिएंट और बैटरी

इस फोन को तीन रंगों में पेश किया गया है:- ब्लू, ब्लैक और गोल्ड। इस फोन में AI फेस अनलॉक फीचर भी है, जिसकी मदद से 0.3 सेकेंड में फोन अनलॉक हो जाएगा। वहीं इस फोन में गेमिंग के लिए बढ़िया और दमदार ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन के लंबे बैटरी बैकअप के लिए इसमें 3500 एमएएच की पॉवरफुल बैटरी भी लगाई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Realme U1 was being sold exclusively on Amazon So far, both the variants of this phone were being sold exclusively on Amazon via Flash Cell. From today, the variant of the 3 GB RAM variant has become available for sale in the open cell. However its 4GB RAM variant will still be sold in the flash cell.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X