Realme X Master Edition फ्लिपकार्ट पर फिलहाल ओपन सेल के लिए उपलब्ध

|

रियलमी कंपनी ने हाल ही में अपना एक नया स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Realme X है। लॉन्च होने के बाद से यह स्मार्टफोन फ्लैश सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। अब कंपनी ने इस फोन के एक स्पेशल वेरिएंट को भी फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है।

 
Realme X Master Edition फ्लिपकार्ट पर फिलहाल ओपन सेल के लिए उपलब्ध

Realme X Master Edition की सेल

Realme X के इस स्पेशल वेरिएंट का नाम Realme X Master Edition है। इस नए वेरिएंट का कलर और डिजाइन काफी बेहतरीन है। यह गार्लिक और ऑनियन कलर के दो कलर वेरिएंट में मौजूद है। इस नए वेरिएंट को रियलमी की ऑफियल वेबसाइट realme.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

 

फ्लिपकार्ट पर आजकल Flipkart National Shopping Days Sale चल रही है। इस फोन को उसी सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। हालांकि फ्लिपकार्ट की सेल 11 अगस्त तक चलेगी लेकिन इस फोन को 10 अगस्त तक ही ओपन सेल के जरिए खरीदा जा सकता है। उसके बाद इस स्पेशल रियलमी एक्स वेरिएंट को ओपन सेल में नहीं खरीदा जा सकेगा।

Realme X Master Edition 8 की खासियत

Realme X Master Edition 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिेएंट है। इस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है। अगर आप इस फोन को फ्लिपकार्ट की मौजूदा सेल में खरीदेंगे और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा इस फोन को 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई के साथ भी बेचा जा रहा है। इसके अलावा इस फोन के साथ आप 499 रुपए में कंप्लिट प्रोटेक्शन प्लान भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Honor Band 5 हुआ लॉन्च, कुछ नए और खास फीचर्स से लैसयह भी पढ़ें:- Honor Band 5 हुआ लॉन्च, कुछ नए और खास फीचर्स से लैस

Realme X Master Edition के बाकी फीचर्स की बात करें तो वो रियलमी एक्स के बाकी वेरिएंट की तरह ही है। इस फोन में भी 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरा Sony IMX471 sensor है, जो 0.74 सेकंड में पॉप अप हो जाता है। इसके अलावा 48+5 मेगापिक्सल का ड्युल बैक कैमरा सेटअप दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ हुए लॉन्च, जानिए इनके सभी फीचर्स और कीमतयह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ हुए लॉन्च, जानिए इनके सभी फीचर्स और कीमत

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 710 SoC के साथ AI HyperBoost technology दी गई है। ये स्मार्टफोन भी अपने पुराने वेरिेएंट की तरह ही Android 9 Pie के साथ ColorOS 6 skin के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, बायोमीट्रिक अथॉन्टिकेशन और अल्ट्रा स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग भी दी गई है। इस फोन में 3,765 एमएएच की बैटरी भी दी गई है जो VOOC Flash Charge 3.0 के साथ आती है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए भी इस स्मार्टफोन में तमाम फीचर्स शामिल किए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The realme company has recently launched a new smartphone in India. The name of this smartphone is Realme X. Since launch, this smartphone is being made available for sale in flash cell. Now the company has also made a special variant of this phone available for sale on Flipkart. The name of this special variant is Realme X Master Editon.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X