Realme X50 Youth Edition में यूथ के लिए क्या होगा स्पेशल...? पढ़िए और जानिए...!

|

Realme कंपनी अपना पहला 5जी स्मार्टफोन कुछ हफ्तों में लॉन्च करने वाली है। रियलमी कंपनी के 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला दो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। एक स्मार्टफोन का नाम Realme 50X और दूसरे का नाम Realme 50X Youth Edition है। इस स्मार्टफोन में रियलमी कंपनी पहली बार 5जी सपोर्ट दिया है।

Realme X50 Youth Edition में यूथ के लिए क्या होगा स्पेशल...? पढ़िए और जानिए...!

Image Credit:- TechDigitalTV

इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले इसकी तस्वीर को लीक किया गया है। इसके अलावा इस लीक हुई डीटेल्स में इस आने वाले स्मार्टफोन में मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में हम आपको बताते हैं। हमने आपको इसके पहले आर्टिकल में Realme 50X के बारे में बताया था और इस आर्टिकल में हम अब आपको Realme X50 Youth Edition के बारे में बता रहे हैं।

Realme 50X Youth Edition

इस स्मार्टफोन में कंपनी 6.55 इंच एलसीडी पैनल डिस्प्ले दे सकती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप काफी बढ़िया होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन Realme X50 का एक लाइट वर्जन होगा। इस स्मार्टफोन में कुल मिलाकर 6 नहीं 5 कैमरे हो सकते हैं। इसमें 4 बैक कैमरा और 1 फ्रंट कैमरा होगा।

यह भी पढ़ें:-  Realme 6 Series: 2-4 नहीं बल्कि 5-5 कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होंगे स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- Realme 6 Series: 2-4 नहीं बल्कि 5-5 कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होंगे स्मार्टफोन

इस स्मार्टफोन के क्वॉड कैमरा सेटअप में पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल (Sony IMX686 कैमरा सेंसर,), दूसरा 8 (वाइड एंगल), तीसरा (मैक्रो) और चौथा (पोर्ट्रेट) 2-2 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कंपनी एक फ्रंट कैमरा दे सकती है, जो 32 मेगापिक्सल लेंस के साथ होने की संभावना है।

संभावित बैटरी और प्रोसेसर

इस फोन में कंपनी 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दे सकती है। इसके अलावा इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भी हो सकता है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Realme X50 से ज्यादा दमदार बैटरी दे सकते हैं, जो 5000 एमएएच की हो सकती हैं। इस फोन की बैटरी भी वूक 4.0 फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आ सकती है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के लिए कंपनी मीडियाटेक एमटी 6885 दे सकती है, इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कंपनी Realme X2 Pro की तरह 90 हर्ट्ज़ का रिफ्रेस रेट तो नहीं पर 60 हर्ट्ज़ को रिफ्रेश रेट दे सकती है।

इस तरह से ये स्मार्टफोन भी काफी खास होने वाला है, खासतौर पर इसका नाम यूथ एडिशन है तो इसका मतलब इसमें गेमिंग के लिए कुछ खास फीचर्स और युवाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ खास स्पेसिफिकेशंस कंपनी दे सकती है। हालांकि हमने इस स्मार्टफोन की जो संभावित स्पेसिफिकेशंस आपको बताई है, उसकी पक्की गारंटी नहीं है। ऐसा हो सकता है कि कंपनी इसमें कुछ बदलाव करें। अब लॉन्च के वक्त देखना है कि इसमें कंपनी क्या देती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
We had earlier told you about Realme 50X in this article and in this article we are now telling you about Realme X50 Youth Edition. In this smartphone, the company can offer 6.55 inch LCD panel display. Apart from this, the camera setup of this smartphone is going to be quite good.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X